Virat Kohli Latest News: विराट कोहली ने ठुकरा दिया 100वें टेस्ट में कप्तानी का ऑफर ?

विराट कोहली को 100वें टेस्ट में कप्तानी का ऑफर दिया गया था. लेकिन विराट कोहली ने उस ऑफर को ठुकरा दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2022 4:44 PM

विराट कोहली (virat kohli) अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं रहे. उन्होंने टी20 और टेस्ट टीम की कप्तानी खुद से छोड़ दिया. जबकि बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया.

विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर तूफान आ गया है. 15 जनवरी के बाद से विराट कोहली लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. कोई उनके सपोर्ट में खड़ा है, तो किसी ने उनके करियर के लिए सही फैसला बताया.

Also Read: विराट कोहली युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा हैं, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने की कोहली की तारीफ

अब विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है कि उन्हें बीसीसीआई की ओर से फोन किया गया था और उनके 100वें टेस्ट में कप्तानी का ऑफर दिया गया था. लेकिन विराट कोहली ने उस ऑफर को ठुकरा दिया.

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार बीसीसीआई के अधिकारी ने विराट कोहली को फोन किया था और बतौर कप्तान बेंगलुरु में होने वाले श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी करने की पेशकश की थी.

बोर्ड अधिकारी के अनुसार विराट कोहली ने ऑफर को ठुकरा दिया. विराट कोहली ने कहा, एक मैच से कुछ फर्क नहीं पड़ता. मालूम हो फरवरी में श्रीलंकाई टीम भारत दौरे पर आयेगी. जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हिस्सा लेगा. सीरीज का पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा.

गौरतलब है कि विराट कोहली ने 15 जनवरी को अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा और बताया कि बतौर कप्तान 7 साल के सफर का अंत करने का यह सही समय है. उन्होंने बीसीसीआई और खास कर एमएस धोनी को थैंक्स कहा.

पिछले कुछ समय से विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. वनडे टीम की कप्तानी से हटाये जाने के बाद से विराट कोहली भी काफी तनाव में नजर आ रहे थे. कोहली ने सौरव गांगुली के उस बयान को भी खारिज कर दिया था, जिसमें गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली से टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा गया था.

Next Article

Exit mobile version