Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. रणवीर, कोहली के बहुत बड़े फैन हैं. पिछले दिनों यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के रोस्ट शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर विवादित टिप्पणी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. अब कोहली के द्वारा अनफॉलो किए जाने के बाद वह काफी सदमे में होंगे. शो में रणवीर ने एक काफी विवादित टिप्पणी कर दी, जिसकी वजह से उनपर एफआईआर भी दर्ज कराया गया है.
रणवीर को लेकर देशभर में आक्रोश
रणवीर इलाहाबादिया की टिप्पणी पर देश भर में आक्रोश है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कोहली की फॉलोइंग लिस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जो वायरल हो गए हैं. हालांकि, इस बारे में किसी भी पक्ष की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कुछ साल पहले, रणवीर ने एक कार्यक्रम में कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक तस्वीर क्लिक की थी. उन्होंने खुद कहा है कि वह विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं.
Shocking 😯 virat kohli unfollows Ranveer Allahbadiaon Instagram amid India's Got Talent controversy
— Gyanendra Yadav (@Gyanendra_Y20) February 13, 2025
#RanveerAllahbadiaControversy #LaCasaDeLosFamososCol #ViratKohli pic.twitter.com/fXdPEXmGBO
IPL 2025: RCB का कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार का पहला रिएक्शन
Watch: ट्रॉफी सेलिब्रेशन के वक्त फोन पर किससे बात कर रहे थे कोहली, वीडियो वायरल
कई लोग कर चुके हैं रणवीर को अनफॉलो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवादित टिप्पणी के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर 8,000 से ज्यादा फॉलोअर्स खो दिए हैं. रणवीर कुछ दिनों में पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगे. रणवीर के अलावा समय रैना, अपूर्व मखीजा, आशीष चचलानी और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के निर्माताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. रणवीर और समय दोनों ने माफी मांगी ली है, लेकिन सभी को समन जारी किया गया है.
कौन हैं रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना
रणवीर इलाहाबादिया मशहूर पॉडकास्टर हैं. उन्होंने कोरोना काल में अपनी पहचान बनाई थी. उन्हें पीएम मोदी से क्रिएटर अवॉर्ड मिल चुका है. उनके सात यूट्यूब चैनल हैं और करोड़ों सब्सक्राइबर्स हैं. समय रैना के बारे में बात की जाए तो वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और स्टैंड अप कॉमेडियन हैं. वह जम्मू कश्मीर से आते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 7.37 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.