10.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli: DRS पर बड़ा विवाद, भारतीय कप्तान विराट कोहली कुछ यूं भड़के, देखें VIDEO

Virat Kohli VIDEO : कोहली ने कहा कि सिर्फ विरोधी टीम पर ही नहीं, अपनी टीम पर भी ध्यान दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनके साथी गुरुवार को मैदान में अपना आपा खोते नजर आये. दरअसल इन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन आखिरी 45 मिनट के खेल के दौरान उस वक्त आपा खो दिया जब प्रतिद्वंद्वी कप्तान डीन एल्गर विवादास्पद डीआरएस निर्णय के कारण पवेलियन लौटने से बच गये.

दक्षिण अफ्रीकी पारी के 21वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एल्गर साफ LBW लग रहे थे लेकिन रीप्ले से पता चला कि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी. कोहली हालांकि डीआरएस के फैसले से खुश नहीं दिखे और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस पर नाराज होते दिखे.

भारतीय खिलाड़ियों को पता था कि स्टंप माइक में उनकी हर बातचीत रिकॉर्ड हो रही है. ऐसे में उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए इसका इस्तेमाल किया. इस दौरान किसी भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि पूरा देश 11 खिलाड़ियों के खिलाफ है. तो वही दूसरे खिलाड़ी ने कहा कि प्रसारणकर्ता यहां पैसे बनाने के लिए है.

एक और भारतीय खिलाड़ी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि माइक्रोफोन हमारी बातों को रिकॉर्ड कर रहा है. अश्विन भी प्रसारक की बॉल-ट्रैकिंग तकनीक पर कटाक्ष करने से खुद को रोक नहीं पाए, उन्होंने कहा कि सुपरस्पोर्ट’ आपको जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए.

Also Read: Ind vs SA : ऋषभ पंत ने केपटाउन में जमाया नाबाद शतक, वीरेंद्र सहवाग, बोले- इस लड़के को फ्री छोड़ दो

इस पर कोहली ने कहा कि सिर्फ विरोधी टीम पर ही नहीं, अपनी टीम पर भी ध्यान दें. हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 101 रन बनाये और वह अब लक्ष्य से 111 रन पीछे है. तीन मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबरी पर है.

https://twitter.com/Skyvallker/status/1481828736010006529
ऋषभ पंत का कमाल

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) ने धमाल मचा दिया है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 6 चौकों और 4 छक्के भी जमाये.

भाषा इनपुट के साथ

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें