15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली का पाकिस्तान के दिव्यांग फैन के साथ वीडियो वायरल, लोगों ने कहा – आपके जैसा न कोई था, न होगा

एशिया कप 2023 में दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान महामुकाबला होगा. ऐसे में दोनों देश के दिग्गज सितारों से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ऐसा ही एक पुराना वीडियो विराट कोहली का वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पाकिस्तानी दिव्यांग फैन से बात कर रहे हैं.

विराट कोहली दुनिया के सबसे लोकप्रिय एथलीटों में से एक हैं और उनके प्रशंसकों की कोई सीमा नहीं है. दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी अक्सर भारत के पूर्व कप्तान के प्रति अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं. कोहली, जो इस समय श्रीलंका में भारतीय टीम के साथ हैं, पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शनिवार को कैंडी में खेला जाएगा. कोहली का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोहली को पाकिस्तान के एक दिव्यांग प्रशंसक से मिलते देखा जा सकता है.

वीडियो में हो रही कोहली की तारीफ

इस वीडियो में विराट कोहली अपने रास्ते जा रहे थे, तभी पाकिस्तान के एक दिव्यांग फैन ने उनको रोका उनसे बातें करने की कोशिश की. कोहली पूरी गंभीरता से अपने उस फैन की पूरी बाते सुनने लगते हैं. वीडियो में, प्रशंसक को कोहली की प्रशंसा करते हुए यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘आपके जैसा न कोई आया है, न कभी कोई आएगा.’

Also Read: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ, बीसीसीआई के Yo-Yo टेस्ट पर कही यह बात

फैंस को भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार

बता दें कि काफी समय बाद फैंस को भारत और पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी. एशिया कप 2023 में भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान से शनिवार दो सितंबर को भिड़ेगा. कई महीनों बाद टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ किसी टूर्नामेंट में उतरने के लिए तैयार है. चोटिल जसप्रीत बुमराह भी टीम में लौट गये हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में लौट गये हैं.

पाकिस्तान से भिड़ने को भारत तैयार

रोहित शर्मा ने मैच के पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तिकड़ी से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा कि हम शाहीन अफरीदी या पाकिस्तान के किसी और तेज गेंदबाज की गेंद पर अभ्यास नहीं करते हैं, लेकिन हम अपने अनुभव के आधार पर उनका सामना करेंगे और यह निश्चित है कि हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे.

कोहली ने कही यह बात

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने कहा कि वह विपक्षी गेंदबाजों के खतरे को लेकर चिंतित हैं और चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी उनका (पाकिस्तान) मुख्य पहलू है. उनके पास ऐसे गेंदबाज हैं जो अपने कौशल के आधार पर खेल का रुख बदल सकते हैं. आपको उनका सामना करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’

Also Read: IND vs PAK: रोहित शर्मा ने बताया शाहीन शाह अफरीदी से निपटने का प्लान, कहा- अनुभव का करेंगे इस्तेमाल

वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया तैयार

भारत को एशिया कप और विश्व कप दोनों में भाग लेने के लिए तैयार होने के साथ, कोहली ने स्वीकार किया कि अगले तीन महीने टीम के लिए चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं. उन्होंने निष्कर्ष निकाला, ‘मैं बहुत उत्साहित हूं, अच्छी तरह से तैयार हूं. मानसिक और शारीरिक रूप से अच्छा महसूस कर रहा हूं. अगले तीन महीने चुनौतीपूर्ण और व्यस्त होंगे. लेकिन हमने इसके लिए अच्छी तैयारी की है, इसलिए उम्मीद है कि वे हमारे लिए अच्छे साबित होंगे.’

एशिया कप का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सितंबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

टीमें इस प्रकार हैं

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल

शुभमन गिल

सूर्यकुमार यादव

तिलक वर्मा

इशान किशन

हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)

रवींद्र जडेजा

अक्षर पटेल

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी

मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव

प्रसिद्ध कृष्णा

संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान)

अब्दुल्ला शफीक

फखर जमान

इमाम-उल-हक

सलमान अली आगा

इफ्तिखार अहमद

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद हारिस

शादाब खान

मोहम्मद नवाज

उसामा मीर

फहीम अशरफ

हारिस रऊफ

मोहम्मद वसीम जूनियर

नसीम शाह

शाहीन अफरीदी

सऊद शकील

तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें