विराट कोहली या अजिंक्य रहाणे : किसकी कप्तानी में है कितना दम, आंकड़े बता रहे हैं पूरी कहानी
IND vs ENG: साल 2017 की शुरुआत में महेद्र सिंह धोनी की जगह टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी फिलहाल सवालों के घेरे में. चेन्नई में जीत की प्रबल दावेदार माने जाने वाली टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने रहाणे (Ajinkya Rahane) को टीम की कमान दिये जाने की मांग करने लगे.
IND vs ENG: एडिलेड से ब्रिसबेन तक और फिर ब्रिसबेन से चेन्नई तक काफी कुछ बदल गया. एडिलेड में जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी में 36 रन पर ऑल आउट होने वाली टीम इंडिया ब्रिसबेन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में शानदार जीत हासिल की. ब्रिसबेन जीत के साथ टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हरा कर सीरीज अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया दौरे के जीत की खुमार अभी कम भी नहीं हुआ था कि चेन्नई मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों करारी हार मिली.
इस हार के बाद एक बार फिर से कोहली के कप्तानी पर सवाल उठने लगे और साथ ही रहाणे को टीम की कमान सौंपने की मांग की जाने लगी. चेन्नई में जीत की प्रबल दावेदार माने जाने वाली टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद क्रिकेट प्रेमियों ने रहाणे को टीम की कमान दिये जाने की मांग करने लगे. आइये जानते हैं क्रिकेट के आंकड़े किसको कप्तानी सौंपने को लेकर अपनी गवाही दे रहे हैं…
साल 2017 की शुरुआत में महेद्र सिंह धोनी की जगह टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली की कप्तानी फिलहाल सवालों के घेरे में. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार चार टेस्ट मैच हार चुकी है, पर आंकड़ों को देखें तो उनकी कप्तानी शानदार रही है. टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने कुल ने अब तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 33 में उसने जीत दर्ज की है. बाकी मैचों में से 13 में भारत को हार मिली जबकि 10 मैच ड्रॉ हुए हैं. कोहली फिलहाल भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.
विराट कोहली टेस्ट में
-
कुल मैच – 87, पारी -147
-
रन – 7318, औसत – 53.41
-
शतक – 27, अर्धशतक – 23
वहीं बात अगर अजिंक्य रहाणे की करें, तो विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कुछ मौकों पर रहाणे ने भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की है. लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल हालात में उन्होंने कप्तानी की उसकी तरीफ चारो तरफ हुई. रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें से 4 में टीम को जीत हासिल हुई है वहीं 1 मैच मे हार का सामना करना पड़ा है.
अजिंक्य रहाणे टेस्ट में
-
कुल मैच – 69, पारी 117
-
रन – 4471, औसत – 42.58
-
शतक – 12, अर्धशतक – 22
Posted by : Rajat kumar