विराट कोहली बनाम रोहित शर्मा, कैसा रहा दोनों का एक दूसरे की कप्तानी में बैटिंग रिकॉर्ड

Virat Kohli vs Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा इस समय की भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. विराट कोहली पहले टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं और फिलहाल रोहित शर्मा भारत की वनडे टीम के कप्तान हैं. ऐसे में आइये जानते हैं कि दोनों का एक दूसरे की कप्तानी में रिकॉर्ड कैसा रहा है.

By Anant Narayan Shukla | February 15, 2025 3:17 PM

Virat Kohli vs Rohit Sharma: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी में जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टेस्ट प्रारूप में दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों ने ही बल्लेबाजी से यह संकेत दिया कि फॉर्म में वापसी अब नजदीक है. तीन मैचों की सीरीज में विराट कोहली पहला मैच पैर में चोट के कारण नहीं खेल सके. दूसरे वनडे मैच में उन्होंने वापसी की, हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वे आउट हो गए. लेकिन अहमदाबाद में खेले गए तीसरे ओडीआई में विराट ने लंबे समय बाद अर्धशतक जड़ा. वहीं कैप्टन रोहित शर्मा ने भी इसी सीरीज में दूसरे मैच लंबे समय बाद शतक जड़कर अपने बल्ले की भूख को शांत किया.

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब केवल 4 दिन बचे हैं. 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से इसकी शुरुआत होगी वहीं भारत अपना मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा. इस बड़े टूर्नामेंट में भारत के इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों पर सबकी नजरें रहेंगी. ऐसे में पुराने रिकॉर्ड को उठाते हुए आइये देखते हैं, कि दोनों ही दिग्गजों का एक दूसरे की कप्तानी में रिकॉर्ड कैसा रहा है.

विराट कोहली की कप्तानी में रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

विराट कोहली की कप्तानी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. 2013 से 2021 के बीच उन्होंने 77 मैचों में 4110 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रहा, जबकि उन्होंने 61.34 की औसत से रन बनाए. रोहित ने 18 शतक और 14 अर्धशतक जमाए, जिससे वे टीम के प्रमुख बल्लेबाज बने. विराट की कप्तानी में ही रोहित शर्मा ने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, 13 नवंबर 2014 को ईडन गार्डन्स में रोहित ने 264 रनों की पारी खेली थी. 

अपनी कप्तानी में रोहित शर्मा का प्रभावशाली प्रदर्शन

रोहित शर्मा ने 2017 से 2025 के बीच अपनी कप्तानी में शानदार बल्लेबाजी की. 51 मैचों में उन्होंने 54.09 की औसत से 2326 रन बनाए, जिसमें 208* उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. उन्होंने 5 शतक और 16 अर्धशतक लगाए. साथ ही, गेंदबाजी में भी एक विकेट हासिल किया. रोहित शर्मा का अपनी कप्तानी में भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर श्रीलंका के खिलाफ ही आया था, जब 13 दिसंबर 2017 को रोहित ने 208 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

वहीं रोहित शर्मा के ओवरऑल वनडे कैरियर की बात करें तो हिटमैन के नाम पर तीन दोहरे शतक के साथ सबसे इस फॉर्मेट में सबसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में अब तक 268 मैच खेले, जिसमें 260 पारियों में 36 बार नॉट आउट रहते हुए 10988 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. 49.05 की औसत और 92.69 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 32 शतक और 57 अर्धशतक लगाए. रोहित ने 1024 चौके और 338 छक्के जड़े हैं. 

अब तो उनके नाम पर इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है, जिससे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली साफ झलकती है. वे वनडे क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 फरवरी को समाप्त हुई सीरीज के दूसरे मैच में शतक जड़कर शानदार वापसी के संकेत दिए हैं. 

इसे भी पढ़ें: Video: पाकिस्तान में किंग का जलवा, गूंज रहा ‘मैं हूं विराट कोहली’, ‘आरसीबी जिंदाबाद’ का नारा

इसे भी पढ़ें: अंग्रेजी बनी जी का जंजाल! बाबर आजम की भारी बेइज्जती, हर्शेल गिब्स ने कहा- अंग्रेजी नहीं आती उसको 

विराट कोहली का अपनी कप्तानी में प्रदर्शन

वहीं अगर बात करें विराट कोहली की तो उन्होंने 2013 से 2021 के बीच अपनी कप्तानी में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस दौरान 95 मैचों में 72.65 की शानदार औसत से 5449 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 160* रहा, जो उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में हासिल किया था. विराट ने इस दौरा 21 शतक और 28 अर्धशतक लगाए, जिससे उनकी क्लास साफ झलकती है.

रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली का प्रदर्शन

वहीं हिटमैन रोहित शर्मा की कैप्टनशिप में विराट कोहली ने 2022 से 2025 के बीच 38 मैच खेले और 52.03 की औसत से 1561 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 166* रहा. यह शानदार पारी तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी 2023 को श्रीलंका के विरुद्ध आई थी. विराट ने इस दौरान 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए, साथ ही गेंदबाजी में 1 विकेट भी हासिल किया.

वहीं विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 297 मैच खेले, जिसमें 285 पारियों में 44 बार नॉट आउट रहते हुए 13,963 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 183 रन है. 57.93 की शानदार औसत और 93.52 की स्ट्राइक रेट के साथ उन्होंने 50 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं. उनकी बल्लेबाजी तकनीक और निरंतरता उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल करती है. उन्होंने 1310 चौके और 152 छक्के लगाए हैं. 

आधुनिक वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की बल्लेबाजी के नाम पर एक और रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है, अगर विराट और 38 रन बना लेते हैं, तो वे वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे, इसके साथ ही वे इतने रन बनाने वाले वे तीसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा यह कीर्तिमान बना चुके हैं. 

भारतीय टीम 2017 के आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले सीजन में पाकिस्तान से फाइनल में हार गई थी. इंग्लैंड में खेले गए टूर्नामेंट में भारत को 180 रन से हराकर पाकिस्तान ने यह ट्रॉफी कब्जाई थी. अब भारत के इन दोनों धुआंधार बल्लेबाजों के पास अपने इतिहास में एक और कीर्तिमान जोड़ने का मौका होगा. 2024 के टी20 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य इस बार भी अपना पूरा जोर लगाना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें: आईपीएल में एक खिलाड़ी की सैलरी, चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी टीम की इनामी राशि से ज्यादा, जानें कैसे

इसे भी पढ़ें: Champions Trophy के ग्रुप ए में भारत के खिलाफ टीमों की क्या है ताकत और कमजोरी, देखें फुल SWOT एनालिसिस

Next Article

Exit mobile version