T20 World Cup: विराट कोहली 13 नवंबर को फिर काटना चाहते हैं केक, फैंस के साथ मनाया जन्मदिन

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार को मेलबर्न में अपना जन्मदिन मनाया. वह 13 नवंबर को बड़ा केक काटना चाहते हैं. अपने जन्मदिन पर कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ दिये, उनके साथ सेल्फी ली. उन्होंने कहा वर्ल्ड कप जीतने के बाद बड़ा केक काटना चाहता हूं.

By Agency | November 5, 2022 6:20 PM

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 34वां जन्मदिन शनिवार 05 नवंबर को मेलबर्न में बनाया. उन्होंन यहां भारतीय मीडिया और अपने प्रशंसकों के साथ कुछ पल बिताये और केक काटा. लेकिन विराट कोहली 13 नवंबर को एक बड़ा केक काटना चाहते हैं, जब टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लेगी. कोहली एमसीजी की गैलरी से निकलते हुए मुस्कुरा रहे थे और जिस किसी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उससे वह हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे.

विराट ने सार्वजनिक तरीके से मनाया जन्मदिन

एक पत्रकार ने विराट कोहली से पूछा कि आपने कभी सार्वजनिक तरीके से अपना जन्मदिन मनाया है? इस पर कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा कि आप लोगों ने पहले तो कभी मुझे जन्मदिन पर केक भेजा भी नहीं. कोहली से भाषण देने के लिए कहा गया तो उनकी मुस्कान लौट आयी उन्होंने कहा, ‘मैं किसी सवाल का जवाब नहीं देने जा रहा हूं.’ कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘एमसीजी पर केक काटना अच्छा है लेकिन मैं एक केक काटना पसंद करता.’

Also Read: Entertainment News Live: विराट कोहली की ये फोटोज देखकर छूट जाएगी हंसी, अनुष्का ने यूं किया बर्थडे विश
कोहली ने नेट पर भी बहाया पसीना

अधिकतर लोग समझ गये कि कोहली किस केक की बात कर रहे हैं. अगले रविवार को टी20 विश्व कप का फाइनल खेला जायेगा और कोहली फाइनल में भारत की जीत के बाद केक काटने की बात कर रहे थे. भारत में अभी अपना अभ्यास सत्र समाप्त किया था और कोहली ने भी आधे घंटे तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. उन्होंने नेट गेंदबाजों के अलावा हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज का भी सामना किया.

भारतीय मीडिया के साथ बिताया समय

रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया पूर्व कप्तान ने ड्रेसिंग रूम में केक काटा था. अश्विन से जब पूछा गया की टीम कोहली का जन्मदिन कैसे मना रही है, उन्होंने कहा, ‘हां, हम केक लेकर आये थे. ऋषभ लाया था. अभ्यास से ठीक पहले हमने केक काटा था.’ भारतीय टीम के मीडिया विभाग और आईसीसी का आभार जो उन्होंने भारतीय मीडिया दल के आग्रह को स्वीकार करके कोहली को एक छोटे से समारोह में शामिल होने की अनुमति दी.

Also Read: Virat Kholi: विराट कोहली को इस क्रिकेटर ने एक दिन पहले ही दे दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की शानदार तस्वीर
फैंस को दिये ऑटोग्राफ

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आया एक पत्रकार केक लेकर आया था जबकि दूसरे पत्रकार ने उन्हें एक विशेष पेंटिंग सौंपी जो उन्होंने जयपुर से खरीदी थी. कोहली ने केक लाने के लिए पत्रकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘भाई बड़ा अच्छा केक है कौन लेकर आया है. बहुत-बहुत धन्यवाद यह बड़ा स्वादिष्ट है.’ किसी ने उनसे ग्रुप फोटो का आग्रह किया और वह तुरंत मान गये. उन्होंने ऑटोग्राफ दिये और यूट्यूब चैनलों पर जन्मदिन के संदेशों के लिए आभार व्यक्त किया. कोहली बेहद खुश नजर आ रहे थे. टीम जीत रही है और कोहली रन बना रहे हैं इसलिए यह उनके लिए खुशी का पल है.

Next Article

Exit mobile version