24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं विराट कोहली, लेकिन रख दी ये शर्त

भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो अपनी बायोपिक में काम करने के लिए तैयार शर्त ये है कि वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ काम करना चाहते हैं.

भारत के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो अपनी बायोपिक में काम करने के लिए तैयार हैं. लेकिन शर्त ये है कि वो अपनी पत्नी अनुष्का के साथ काम करना चाहते हैं. उन्होंने ये बातें भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के साथ इंस्टाग्राम लाइव वीडियो सेशन दौरान कही. कोहली ने कहा कि मैं जरूर अपनी बयोपिक में अनुष्का के साथ काम करना चाहूंगा. उन्होंने कहा कि वो आज जिस जगह पर हैं उसमें अनुष्का का बहुत बड़ा योगदान है.

इस पर सुनील ने कहा कि आप ऐसा कर सकते हैं. क्योंकि लोगों की नजरों में आप एक मजकिया किस्म के इंसान है. लोगों को लगता है कि आप अभिनय कर सकते हैं. इसका जवाब देते हुए विराट ने कहा कि ये लोगों की गलत धारणा है कि मैं अभिनय कर सकता हूं. मैं फुटबाल भी खेल सकता हूं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मुझे आईएसएल में खेलने का चांस मिलेगा. बिल्कुल नहीं, मैं कैमरे को फेस कर सकता हूं इसका मतलब ये तो नहीं न कि मैं अभिनय भी कर सकता हूं. आप उसे अभिनय तो नहीं कह सकते न.

उन्होंने अनुष्का के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि वह अनुष्का से मिलने से पहले आत्मकेंद्रित थे और अपने कंफर्ट जोन में रहना ज्यादा पसंद करते थे. लेकिन उसके आने के बाद ये सारी चीजें बदल गईं. उन्होंने बेहतर इंसान बनने का भी क्रेडिट भी अनुष्का को दिया है उन्होंने कहा है कि उसके आने के बाद मैं और ज्यादा बेहतर और दयालु इंसान बन पाया हूं, मैं जैसा आज हूं वैसा इंसान मैं हमेशा से नहीं था. मेरा मानना है कि हर इंसान में एक और इंसान छिपा हुआ होता है, लेकिन आपका वह पक्ष तब बाहर आता है, जब कोई आपकी जिंदगी में आता है और उसे बाहर निकालता है. मेरे लिए अनुष्का शर्मा से मुलाकात वह पल था, जब मैंने महसूस किया कि मैं जो दिखता हूं, वह पूरी तरह नहीं हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें