नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय दिग्गज विराट कोहली को उनके 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले बधाई दी है. एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार का मैच कोहली का 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय होगा, जिससे वह तीनों प्रारूपों में मैचों का शतक पूरा करने वाले पहले भारतीय बन जायेंगे. कोहली ने अब तक 102 टेस्ट और 262 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है.
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ट्विटर पर जारी किये गये वीडियो में डिविलियर्स ने कहा, ‘मैं अपने बहुत अच्छे दोस्त विराट कोहली को तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बनने पर बधाई देना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘क्या शानदार उपलब्धि है, विराट. हम सभी को आप पर बहुत गर्व है. आपके 100वें टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए शुभकामनाएं. हम आपको देखते रहेंगे.’ कई और क्रिकेटरों ने भी विराट को शुभकामनाएं दी हैं.
Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली के खुलासे के बाद अब कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुद्दे पर दिया जोर
तैंतीस साल के कोहली पिछले कुछ वर्षों से खेल के मैदान में खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह एक महीने के लंबे ब्रेक (विश्राम) के बाद वापसी कर रहे हैं. डिविलियर्स और कोहली ने लंबे समय तक इंडियन प्रीमियर लीग टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का एक साथ प्रतिनिधित्व किया है. रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली के फॉर्म में आने की पूरी उम्मीद की जा रही है. विराट भी आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं.
𝗜𝘁 𝗜𝘀 𝗛𝗲𝗿𝗲! @imVkohli on #AsiaCup2022 preparations, personal growth, mindset & more! 👍 👍 #TeamIndia | #AsiaCup
Watch this special feature 🎥 🔽 https://t.co/zz19PyX2rk pic.twitter.com/2YJMMmTKM4
— BCCI (@BCCI) August 27, 2022
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर विराट कोहली के लिए एक यादगार क्षण बनाने का प्रयास करेगी. टीम की बात करें तो भारत के स्टार ओपनर केएल राहुल चोट के बाद वापसी कर चुके हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या मध्यक्रम को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे. ऋषभ पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है. कुल मिलकार भारत अपने आक्रामक रवैये को बरकरार रखेगा और पाकिस्तान को कड़ी चुनौती देगा.