Virat Kohli: क्या अगले 3 साल में संन्यास ले लेंगे विराट कोहली, धोनी-गांगुली के रिकॉर्ड हैं गवाह
भारतीय क्रिकेट में जिस तरह के पिछले कुछ समय से ट्रेंड चल रहा है, उसके अनुसार तो विराट कोहली का करियर केवल दो से तीन साल का रह गया है.
भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) युग का अंक हो चुका है. पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी, फिर उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाया गया, अब उन्होंने खुद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी.
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल घुम रहे हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली के करियर को लेकर भी चर्चा तेज हो चुकी है.
Also Read: विराट कोहली को अपना अहंकार छोड़ना होगा, जानें महान क्रिकेटर कपिल देव ने क्यों कही यह बात
भारतीय क्रिकेट में जिस तरह के पिछले कुछ समय से ट्रेंड चल रहा है, उसके अनुसार तो विराट कोहली का करियर केवल दो से तीन साल का रह गया है. विराट अभी 33 साल के हैं, उनमें क्रिकेट अभी काफी बचा हुआ है, लेकिन महेंद्र सिंह धोनी और सौरव गांगुली का जो रिकॉर्ड रहा है, उसे देखते हुए विराट कोहली के करियर को लेकर भी चर्चा होने लगी है.
दरअसल भारतीय क्रिकेट में कुछ समय से कप्तानी छोड़ने के 2 से तीन साल में संन्यास की परिपाटी चल पड़ी है. एमएस धोनी और सौरव गांगुली इसके उदाहरण हैं. धोनी ने 2014 में टेस्ट और 2017 में वनडे टीम की कप्तानी छोड़ी थी. उसके बाद उनका करियर ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और उन्होंने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
उससे पहले सौरव गांगुली ने 2005 में टेस्ट और वनडे की कप्तानी छोड़ी थी. उसके ठीक 3 साल बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. धोनी और गांगुली के रिकॉर्ड को देखते हुए अब इस लिस्ट में विराट कोहली का भी नाम जोड़ा जा रहा है.
विराट कोहली हैं टेस्ट के सबसे सफल कप्तान
विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने 68 मैचों में भारत की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 40 मैच जीते और केवल 17 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. कोहली के बाद इस सुची में एमएस धोनी का नाम आता है. धोनी ने 60 मैचों में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की, जिसमें 27 मैच में टीम को जीत मिली और 18 मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट के सबसे सफल कप्तानों में विराट कोहली 6ठे स्थान पर मौजूद हैं. कोहली से आगे ग्रीम स्मिथ टॉप पर, जो सबसे अधिक 109 मैचों में कप्तानी की और 53 में जीत मिली. उसके बाद दूसरे नंबर पर एलन बॉर्डर हैं, जो 93 मैचों में कप्तानी की और 32 मैच जीते, फिर तीसरे स्थान पर स्टीफन प्लेमिंग हैं, जिन्होंने 80 मैचों में कप्तानी की और 28 मैच जीते. चौथे स्थान पर इस मामले में रिकी पोंटिंग हैं, जिसने 77 मैचों में कप्तानी की और 48 मैच जीते.