22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पिछले साल के शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है. कुल मिलाकर यह कोहली का सातवां आईसीसी अवॉर्ड है.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 9

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को साल 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड 2023 ने नवाजा गया है. विराट ने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन किया और गोल्डन बैट अपने नाम किया.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 10

विराट कोहली ने चौथी बार यह पुरस्कार जीता है. पिछले साल वनडे में कोहली हमवतन शुभमन गिल के बाद दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. भारत के पूर्व कप्तान ने वर्ष का समापन 1,377 रनों के साथ किया, जिसमें छह शतक और आठ अर्धशतक शामिल थे.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 11

इस वर्ष को हमेशा उस वर्ष के रूप में याद किया जाएगा जिसमें कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के एकदिवसीय शतकों के लंबे समय के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था. यह पुरस्कार भारत के बल्लेबाज के लिए यादगार 12 महीनों का प्रतीक है, जिन्होंने देश को विश्व कप फाइनल में पहुंचाया और प्लेयर ऑफ द मैच जीता था.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 12

विराट ने वर्ल्ड कप 2023 के 11 मैचों में रिकॉर्ड 765 रन बनाए और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. यह कोहली द्वारा अपने शानदार करियर के दौरान जीता गया सातवां व्यक्तिगत आईसीसी पुरस्कार है. यही पुरस्कार उन्हें 2012, 2017 और 2018 में भी मिल चुके हैं.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 13

कोहली ने 2018 में टेस्ट पुरस्कार भी जीता था, जबकि वर्ष 2017 और 2018 में उन्होंने आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी भी जीती थी. कोहली क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से हार गए.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 14

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को वर्ष का पुरुष टेस्ट क्रिकेटर नामित किया गया. उन्होंने साथी ऑस्ट्रेलियाई रन स्कोरर ट्रैविस हेड, भारत के स्पिनर आर अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से प्रतिस्पर्धा की.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 15

इंग्लैंड के अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने 2019 और 2022 में जीतने के बाद, तीसरी बार अंपायर ऑफ द ईयर के लिए डेविड शेफर्ड ट्रॉफी जीती. जून में हरारे में पुरुष विश्व कप क्वालीफायर मैच में वेस्टइंडीज पर रोमांचक जीत के तुरंत बाद जिम्बाब्वे को उनके खेल आचरण के लिए स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड के विजेता के रूप में घोषित किया गया था.

Undefined
विराट कोहली ने चौथी बार जीता आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब, दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड 16

कमिंस को एक अभूतपूर्व वर्ष के बाद ट्रॉफी मिली. उन्होंने उत्कृष्ट व्यक्तिगत प्रदर्शन किया और साथ ही अपनी टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप खिताब भी दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें