Loading election data...

Virat Kohli : विराट कोहली ने धोनी के लिए लिखा खास संदेश, रवि शास्त्री को बताया इंजन

कोहली को 2014 में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला के बीच में कप्तानी छोड़ दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 6:43 AM
an image

दक्षिण अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज में मिली 1-2 हार के बाद विराट कोहली (virat kohli) ने टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. कोहली ने इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा, कि उन्होंने अपना काम ईमानदारी से किया और अब कप्तानी छोड़ने का समय आ गया है.

कोहली को 2014 में भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला के बीच में कप्तानी छोड़ दी थी. कोहली ने टी20 विश्व कप में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी जबकि वनडे टीम की कप्तानी उनसे छीन ली गई थी.

Also Read: Virat Kohli: एमएस धोनी की भविष्यवाणी हुई सच, विराट कोहली के कप्तान बनने से पहले ही कह दी थी ऐसी बात

कोहली ने ट्वीट किया , एक मुकाम पर आकर सबको ठहरना होता है और मेरे लिये बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान यह वही मुकाम है. इस सफर में कई उतार चढाव आये लेकिन प्रयासों या विश्वास में कभी कमी नहीं रही. उन्होंने आगे लिखा ,‘‘ पिछले सात साल लगातार कड़़ी मेहनत, अथक प्रयासों और दृढता से टीम को सही दिशा में ले जाने के रहे. मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया और कोई कसर नहीं छोड़ी. मैंने हमेशा अपनी ओर से 120 प्रतिशत देने पर भरोसा किया है और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मुझे वह सही नहीं लगता.

उन्होंने लिखा , मेरे दिल में यह एकदम साफ है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता. कोहली ने अपने बयान में पूर्व कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान धोनी का नाम लिया और उन्हें धन्यवाद दिया है.

रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही. सभी ने इसमें अपना योगदान दिया. धोनी के बारे में उन्होंने लिखा , आखिर में एम एस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.

जीत के हिसाब से कोहली तीसरे सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे. स्टीव वॉ ने 57 में से 41 टेस्ट जीते जबकि रिकी पोंटिंग ने 77 में से 48 टेस्ट जीते. कोहली की कप्तानी में भारत ने 68 में से 40 टेस्ट जीते. सीमित ओवरों की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई और कोहली की इस दौरे से पहले ठन गई थी जब कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेंस में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनसे टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार के लिये नहीं कहा गया था.

Exit mobile version