Loading election data...

यो-यो टेस्ट में कोहली सबसे बेस्ट, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच ने की तारीफ

यो-यो टेस्ट में विराट कोहली एक बार फिर पास हो गए है.कोहली की फिटनेस को देखते हुए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अंकित कटियार ने कोहली की तारीफ की है और कहा, 'जब फिटनेस की बात आती है तो विराट एक सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं.'

By Vaibhaw Vikram | December 12, 2023 12:12 PM

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी, गुस्सा और फिटनेस के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली वर्तमान में सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक है. खेले गए विश्व कप 2023 में भी कोहली ने अपना जलवा दिखाया है. विकेटों के बीच दौड़ से लेकर अपनी कलाबाज फील्डिंग तक, कोहली हमेशा क्रिकेट के मैदान पर खड़े रहते हैं. बता दें, क्रिकेट में सभी खिलाड़ी को अपनी फिटनेस टेस्ट देनी पड़ती है. एथलीटों के प्रदर्शन का आकलन करने के उद्देश्य से इस टेस्ट को किया जाता है. इस टेस्ट में विराट कोहली कभी फेल नहीं किए हैं. जब फिटनेस की बात आती है तो विराट एक सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने टीम में फिटनेस की संस्कृति बनाई है. जब आपका एक वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी इतना फिट होता है, तो आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन जाते हैं.

यो-यो टेस्ट में कोहली हमेशा पास: कोच अंकित कटियार

स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अंकित कटियार ने बताया है कि जब यो-यो टेस्ट पास करने की बात आती है तो कोहली इतने हमेशा सबसे आगे रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान अंकित कटियार ने बताया, ‘जब फिटनेस की बात आती है तो विराट एक सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं. उन्होंने टीम में फिटनेस की संस्कृति बनाई है. जब आपका एक वरिष्ठ और अनुभवी खिलाड़ी इतना फिट होता है, तो आप दूसरों के लिए एक उदाहरण बन जाते हैं. विराट कोहली दूसरे में आत्मविश्वास भरते हैं. जब वह कप्तान थे , उन्होंने सुनिश्चित किया कि हर कोई फिट रहे. टीम में फिटनेस उनका सर्वोच्च पैरामीटर था. टीम में फिटनेस का एक माहौल विराट भाई ने बनाया था और यह एक सराहनीय बात है. यही कारण है कि सभी भारतीय खिलाड़ी बहुत फिट हैं.’

शुभमन गिल करते हैं विराट कोहली को फॉलो

स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच अंकित कटियार ने भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर जोर देते हुए कहा, ‘शुभमन बहुत फिट हैं. सिर्फ फिट ही नहीं, वह एक बहुत ही शानदार खिलाड़ी हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि शुभमन गिल विराट भाई से प्रेरित हैं. चाहे बल्लेबाजी हो, फिटनेस हो या कौशल, शुभमन विराट भाई के नक्शे कदम पर चलते हैं. मुझे यकीन है कि आने वाले समय में शुभमन काफी बेहतरीन खेलेंगे.’

विश्व कप 2023 में दोनों ने किया है शानदार प्रदर्शन

भारत की अगुवाई में खेले गए विश्व कप 2023 अभियान में विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने काफी सभी मुकाबले में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. ये बात किसी से नहीं छिपी हुई है कि कोहली ने मैच के दौरान खेलते हुए भारतीयता टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक को तोड़ दिया और एक नया रिकॉर्ड 50 दर्ज किया. वहीं दूसरी तरफ शुभमन गिल ने भी मैच में अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंकाया है. विश्व कप के पहले और दूसरे मुकाबले शुभमन टीम से बाहर थे. मैच से पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उनके रिपोर्ट में डेंगू निकल था जिसे देखते हुए उन्हें आराम दिया गया था. जिसके बाद स्वस्थ होकर टीम के वापसी करते हुए शुभमन ने नौ पारियों में 354 रन बनाए.

Next Article

Exit mobile version