Virat Kohli की इस हरकत से नाराज BCCI, टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को दी सख्त चेतावनी
Virat Kohli: एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट किया गया था जिसमें यो-यो टेस्ट शामिल था. वहीं विराट कोहली ने अपने यो-यो टेस्ट की रिपोर्ट और उसका स्कोर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो बीसीसीआई के अधिकारियों रास नहीं आया.
Virat Kohli-BCCI Controversey: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं और वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं. कोहली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने लाइफ के हर छोटे-बड़े मोमेंट्स को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. इस बीच गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर कर दी जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बिल्कुल भी रास नहीं आया और बोर्ड ने टीम के सभी खिलाड़ियों को चेतावानी दे डाली.
विराट कोहली के इस हरकत से नाराज BCCI
दरअसल, विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हालिया यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका स्कोर 17.2 का रहा. इसके बाद जहां सोशल मीडिया पर कोहली को उनकी फिटनेस के लिए फैंस ने जमकर सराहना की. वहीं इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली की इंस्टाग्राम स्टोरी और सोशल मीडिया के अन्य हैंडल पर जो यो-यो टेस्ट का स्कोर शेयर किया गया था, उससे बीसीसीआई के टॉप अधिकारी काफी नाराज हुए हैं.
कोहली की इस स्टोरी के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कथित तौर पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अपने यो-यो टेस्ट के स्कोर को लेकर किसी तरह की जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट ना करने की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार यह हिदायत एशिया कप कैंप में मौजूद सभी खिलाड़ियों को दी गई है.
अनुबंध के उल्लंघन का दिया गया हवाला
यो-यो टेस्ट स्कोर के सार्वजनिक होने के बाद रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि प्लेयर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी गोपनीय जानकारी को पोस्ट करने से बचना चाहिए. वह अभ्यास कैंप के दौरान ली गई फोटो पोस्ट कर सकते हैं, लेकिन यो-यो टेस्ट का स्कोर नहीं. यह अनुबंध के नियम के उल्लंघन के तहत आता है.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
Also Read: IDFC बना टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर, BCCI करेगी बम्पर कमाई, करोड़ों का होगा फायदा