ऑक्सीजन सपोर्ट पर खाना बना रही कोरोना पॉजिटिव महिला को देखकर भावुक हुए सहवाग, मदद के लिए बढ़ाया हाथ
Virender Sehwag, emotional, Corona positive woman, cooking With the help of oxygen देश में कोरोना की दुसरी लहर ने भारी तबाही मचा रखी है. इस महामारी की कई भयावह तसवीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस समय एक फोटो तेजी से लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला ऑक्सीजन सपोर्ट के सहारे किचन में अपने परिवार के लिए खाना बनाती नजर आ रही है.
देश में कोरोना की दुसरी लहर ने भारी तबाही मचा रखी है. इस महामारी की कई भयावह तसवीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस समय एक फोटो तेजी से लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक कोरोना पॉजिटिव महिला ऑक्सीजन सपोर्ट के सहारे किचन में अपने परिवार के लिए खाना बनाती नजर आ रही है.
इस तसवीर के वायरल होने के बाद कई लोग मदद के लिए आये आ रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी उस महिला की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
If anyone can please provide her contact details, please DM @AmritanshuGupta @SehwagFoundatn we want to take care of meals for her and her family till she recovers. https://t.co/o9Kq9p1BPY
— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 23, 2021
वीरु ने महिला की तसवीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और कहा कि तसवीर को देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गये. उन्होंने महिला की मदद का ऐलान कर दिया.
वीरु ने ट्वीट किया और लिखा, ‘मां मां होती है. आंखों में आंसू आ गए. हम भी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लिए कई कॉलों से अभिभूत हैं जो हम आवश्यकता के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. जितना संभव है हम कोशिश कर रहे हैं. यदि आपको आवश्यकता है, तो कृपया व्हाट्सएप मैसेज भेजें.
Also Read: WTC 2021 Final में धौनी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे विराट कोहली, न्यूजीलैंड को हराते ही रच देंगे इतिहास
इसके बाद वीरु ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने उस महिला का पता किसी भी तरह उपलब्ध कराने के लिए लोगों से गुजारिश की. उन्होंने ऐलान किया कि वो उस महिला और उसके पूरे परिवार को तब तक खाना उपलब्ध कराना चाहते हैं, जब तक कि वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती हैं.
मालूम हो देश में ऐसे कई लोग हैं, जो कोरोना प्रभावित लोगों की दिनरात मदद कर रहे हैं. क्रिकेटर भी इसमें पीछे नहीं रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग के अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, ऋषभ पंत, चहल जैसे क्रिकेटरों ने भी अपने-अपने स्तर से कोरोना प्रभावित लोगों की मदद की है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra