Loading election data...

‘… तो मिल जाती फेरारी’, Virender Sehwag ने 297 रन बनाने वाले बेटे को याद दिलाया पुराना वादा

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने कूच बेहार ट्रॉफी के एक मैच में 297 रनों की जबरदस्त पारी खेली. अपने बेटे की इस पारी के बाद सहवाग ने उन्हें फेरारी गिफ्ट करने का एक पुराना वादा याद दिलाया.

By AmleshNandan Sinha | November 23, 2024 6:30 PM
an image

Virender Sehwag: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे को फेरारी कार उपहार में देने का वादा याद दिलाया. सहवाग के बेटे आर्यवीर भी एक धाकड़ बल्लेबाज बन गए हैं. आर्यवीर सहवाग ने कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ दिल्ली के लिए मात्र 309 गेंदों में 297 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि, 297 के स्कोर का मतलब था कि आर्यवीर सहवाग के करियर के सर्वोच्च स्कोर 319 से मात्र 23 रन पीछे रह गए. उनकी इस पारी ने सहवाग को एक पुराना वादा याद दिलाने का मौका दिया.

Virender Sehwag: सहवाग ने बेटे को दी बधाई

वीरेंद्र सहवाग ने एक्स पर ट्वीट किया, “बहुत बढ़िया खेला आर्यवीर. 23 रन से फेरारी चूक गए. लेकिन बहुत बढ़िया, जोश बनाए रखो और आशा है कि तुम और भी कई शतक, दोहरे और तिहरे शतक बनाओगे.” सहवाग का यह ट्वीट लगभग एक दशक पहले 2015 में कही गई उनकी एक बात से जुड़ा है. तब, हर्षा भोगले के साथ एक साक्षात्कार में सहवाग ने वादा किया था कि अगर उनके बेटे आर्यवीर और वेदांत कभी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 को पार करने में सफल रहे, तो वह उन्हें एक फेरारी कार उपहार में देंगे.

BGT: दूसरे दिन विकेट के लिए तरसती रही ऑस्ट्रेलियाई टीम, जायसवाल और राहुल बड़े रिकॉर्ड की ओर

IPL 2025: नीलामी में ऋषभ पंत को मिलेगी 25 करोड़ से ज्यादा रकम, पूर्व CSK स्टार का दावा

Virender Sehwag: बेटों को कार गिफ्ट करने का किया था वादा

सहवाग ने भोगले को बताया था, “मेरे बच्चे जानते हैं कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में कई बड़े स्कोर बनाए हैं. इसलिए मैंने उनसे कहा है कि अगर वे स्कूल क्रिकेट में भी 319 रन का आंकड़ा पार कर गए तो मैं उन्हें एक फेरारी कार भेंट करूंगा.” आर्यवीर कूच बिहार ट्रॉफी में इस आंकड़े के बहुत करीब पहुंचे थे, लेकिन उनकी तूफानी पारी अंत में समाप्त हो गई. उन्होंने 297 रन बनाने के दौरान तीन छक्के और 51 चौके लगाए.

Virender Sehwag: 319 रन है सहवाग का सर्वोच्च स्कोर

वीरेंद्र सहवाग को भारत के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. सहवाग टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले केवल दो भारतीयों में से एक हैं, और दो तिहरे शतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय हैं. सहवाग ने अपना सर्वोच्च स्कोर 319 रन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2008 में चेन्नई में बनाया था. सहवाग को तिहरा शतक चूकने का दुख भी पता है, वे अपने करियर में एक बार श्रीलंका के खिलाफ 293 रन पर आउट हो चुके हैं.

Exit mobile version