13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन-द्रविड़ नहीं, वीरेंद्र सहवाग ने इस पाकिस्तानी दिग्गज को बताया एशिया का सर्वश्रेष्ठ मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक को एशिया का सर्वश्रेष्ठ मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज कहा है. ब्रेकफर्स्ट विद चैंपियन में सहवाग ने कहा कि उनकी नजर में इंजमाम एक महान बल्लेबाज थे. इस दौरान सहवाग ने इंजमाम के स्वभाव की भी तारीफ की.

Virendra Sehwag on Asia’s biggest middle-order batter: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के अलावा किसी और के बारे में बात करते बहुत कम ही देखा गया है. सहवाग ने सचिन के साथ मिलकर वनडे की सबसे खतरनाक सलामी जोड़ी बनाई थी, जिसने कई मैचों में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. आज भी जब दोनों एक ही फ्रेम में एक साथ आते हैं तो वह ब्लॉकबस्टर होता है. सहवाग ने सबसे महान भारतीय टीमों में से एक के साथ खेला है, लेकिन सहवाग को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक की बल्लेबाजी ने काफी प्रभावित किया है. सहवाग ने उन्हें एशिया के सर्वश्रेष्ठ मिडल ऑर्डर बल्लेबाज बताया है.

सहवाग ने इंजमाम को बताया एशिया का सर्वश्रेष्ठ मिडल ऑर्डर बल्लेबाज

वीरेंद्र सहवाग ने एक शो में एशिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर गौतम गांगुली, राहुल द्रविड़ या मोहम्मद अजहरुद्दीन को नहीं, बल्कि पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम-उल-हक को चुना. टीवी होस्ट गौरव कपूर के कार्यक्रम ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में सहवाग ने कहा कि ‘हर कोई सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करता है, लेकिन मेरा मानना है कि इंजमाम-उल-हक एशिया के मिडिल-ऑर्डर के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा इस वजह से है क्योंकि सचिन तेंदुलकर किसी भी लीग से ऊपर के बल्लेबाज हैं. हम उन्हें बाकी दिग्गज बल्लेबाजों में शामिल नहीं करते. उन्हें इंसानों में भी नहीं गिना जाता.’

मैंने इंजमाम से बेहतर बल्लेबाज नहीं देखा: सहवाग

सहवाग ने आगे पाकिस्तानी पूर्व कप्तान के बारे में बताया कि कैसे वह बढ़ते हुए औसत के बीच निर्भीक बल्लेबाजी किया करते थे और इसी गुण की वजह से वीरू ने इंजमाम को एशिया के देशों के बाकी देशों के बल्लेबाजों से ऊपर रखा. सहवाग ने कहा कि इंजमाम एशिया में एक ऐसे बल्लेबाज थे, जो बढ़ते जरूरी रन औसत से बिल्कुल भी परेशान नहीं होते थे. सहवाग बोले, ‘इंजी भाई बहुत स्वीट हैं. सब लोग सचिन तेंदुलकर की बात करते हैं, लेकिन मैं इंजमाम-उल-हक को एशिया में मिडिल-ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मानता हूं.’ सहवाग ने आगे कहा कि ‘अब क्योंकि सचिन तो एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो कि लीग से ऊपर चले गए हैं. ऐसे में हम तो उन्हें गिनते ही नहीं हैं. जितने भी बाकी देशों के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज आते हैं, मैंने उनमें किसी को भी इंजमाम से बेहतर नहीं देखा.’

इंजी से बहुत ही स्वीट थे: सहवाग

सहवाग ने कहा कि ‘उस 2003-04 के दौर में आठ रन प्रति ओवर के औसत के बारे में बात करते थे कि बिल्कुल भी चिंता मत करना, आसानी से बना लूंगा. सहवाग ने कहा कि उस समय दस ओवरों में 80 रन को देखते बाकी टीमों और हमारे कई बल्लेबाज तनाव में आ जाते थे, लेकिन इंजमाम कहते थे कि बन जाएंगे, चिंता मत करो. इंजी भाई बहुत और बहुत ही स्वीट थे.’ बता दें कि इंजमाम ने 120 टेस्ट में 8,830 और 378 वनडे मैचों में 11,739 रन बनाए हैं.

Also Read: WTC Final: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने विराट कोहली को बताया सबसे बड़ा खतरा, कहा- ‘वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें