Loading election data...

Pro Kabaddi League: भारत के कबड्‌डी खिलाड़ियों की सैलरी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से भी ज्यादा, मिलते हैं करोड़ों

Pro Kabaddi League 2021: भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों की सैलरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम से भी अधिक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 12:49 PM

Pro Kabaddi League 2021: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट में अब तक 15 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं और लीग के आठवें सीजन में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. कबड्डी लीग के इस सीजन में दबंग दिल्ली ने अपना जलवा बरकरार रखा है. दिल्ली ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं तो वहीं तमिल थलाइवाज को इस सीजन की अपनी पहली जीत की तलाश है. बता दें कि भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के बाद प्रो कबड्डी लीग ने कामयाबी के झंडे गाड़े हैं. देश की मिट्टी से पनपा इस खेल ने बहुत कम समय में इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बना ली है.

प्रो कब्बडी लीग के कामयाबी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट में खेलने वाले कई खिलाड़ियों की सैलरी पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजमा से भी अधिक है. देश में प्रो कबड्डी का फैन्स में जबरदस्त क्रेज है. यही कारण है कि सीजन 8 के लिए हुए ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर टीमों ने पैसे लुटाये. रेडर प्रदीप नरवाल को यूपी योद्धा ने सबसे अधिक 1.65 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा तेलुगु टाइटंस ने सिद्धार्थ देसाई को 1.30 करोड़ रुपये में खरीदा.

बता दें कि प्रो कबड्डी लीग में खिलाड़ी 40 मिनट तक खेलते हैं, वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में एक मैच लगभग चार घंटे का होता है. इसके बावजूद बाबर आजम जैसे अहम खिलाड़ियों को बहुत कम सैलरी मिलती है. पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी टीम कराची सुपर किंग्स की ओर से बाबर आजम को 1.24 करोड़ रुपये मिलते हैं, जबकि प्रदीप नरवाल को 1.65 करोड़ रुपये और सिद्धार्थ कौल को 1.30 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजी टीमों से बतौर सैलरी मिल रही है. आईपीएल की बात करें तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात होती है. आईपीएल 2022 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों ने जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये की सैलरी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version