Rohit Sharma: ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने टी20 आई क्रिकेट से संन्यास ले लिया. ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी अब वनडे और टेस्ट में ही खेलते दिखेंगे. टीम इंडिया के पूर्व स्टार वीवीएस लक्ष्मण को यकीन है कि रोहित, विराट और जडेजा टी20 आई छोड़ने के बावजूद लंबे प्रारूप में योगदान देना जारी रखेंगे. टी20 विश्व कप का फाइनल जीतकर भारत के 13 साल के आईसीसी विश्व कप के सूखे को समाप्त कर दिया. करोड़ों फैंस ने इस जीत का जमकर जश्न मनाया. वहीं, तीन स्टार खिलाड़ियों के संन्यास के फैसले ने कई फैंस का दिल तोड़ दिया. लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने पिछले एक दशक में उनके योगदान के लिए अनुभवी तिकड़ी को धन्यवाद दिया.
वीवीएस लक्ष्मण ने की कोहली, रोहित और जडेजा की तारीफ
वीवीएस लक्ष्मण ने बीसीसीआई द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि खेल के इन तीन दिग्गजों को मेरा संदेश. आप जानते हैं कि मैं विराट, रोहित और रवींद्र जडेजा को एक बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानता हूं. उन्होंने भारतीय टीम के विकास और भारतीय क्रिकेट टीम की प्रगति में बहुत योगदान दिया है. बहुत-बहुत बधाई. इस महान खेल में उनके योगदान के लिए धन्यवाद. तीनों ने युवाओं के लिए एक उदाहरण पेश किया है. जिस जुनून और गर्व के साथ उन्होंने खेल खेला है वह अनुकरणीय है.
T20I टीम में कौन लेगा Ravindra Jadeja की जगह, स्टार ऑलराउंडर ने दिया जवाब
लंबे फॉर्मेट में दिखता रहेगा कोहली, रोहित और जडेजा का जादू
लक्ष्मण को पूरा विश्वास है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से संन्यास लेने के बावजूद, यह तिकड़ी क्रिकेट के लंबे प्रारूप में देश को गौरवान्वित करती रहेगी. लक्ष्मण ने कहा कि इसलिए भले ही वे इस प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन मुझे यकीन है कि वे अपने करियर में अब तक जिस तरह से तैयारी करते आए हैं, उसी तरह से आगे भी करते रहेंगे और देश का नाम रोशन करते रहेंगे. इसलिए शानदार टी-20 करियर के लिए बहुत-बहुत बधाई, लेकिन मुझे यकीन है कि वे खेल के लंबे संस्करण में योगदान देंगे.
गंभीर की कोचिंग में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा भारत
श्रीलंका के खिलाफ आगामी दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा अभी नहीं की गई है. यह सीरीज नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा होगा. पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है. राहुल का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो चुका है. भारत को श्रीलंका में पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है.