Rishabh Pant को बचाने वाले बस ड्राइवर को वीवीएस लक्ष्मण ने बताया ‘रियल हीरो’, कहा- हम आपके ऋणी रहेंगे

ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के बाद उनकी जान बचाने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर का वीवीएस लक्ष्मण ने आभार जताया है. उन्होंने बस ड्राइवर सुशील मान को एक रियल हीरो बताया और कहा कि आपके इस उपकार के लिए हम हमेशा आपके ऋणी रहेंगे. पंत की हालत अब स्थिर बतायी जा रही है.

By AmleshNandan Sinha | December 31, 2022 1:03 PM
an image

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार अहले सुबह एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गये. पंत अपनी मर्सिडीज बेंज में दिल्ली से देहरादून जा रहे थे, इसी दौरान उन्हें झपकी आयी और डिवाइडर से टकराने के बाद उनकी कार में आग लग गयी. पंत भाग्यशाली थे कि समय रहते कार से बाहर आ गये, हालांकि उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया और माथे के ऊपर दो कट लग गया. उनकी हालत स्थिर है. सुशील मान नाम के एक हरियाणा रोडवेज बस चालक, क्रिकेटर ऋषभ पंत को दुर्घटना के बाद कार से बाहर निकालने वालों में शामिल थे. मान ने कहा कि वह नहीं जानते कि घायल व्यक्ति कौन था.

हरियाण रोडवेज ने किया सम्मानित

ऋषभ पंत को अस्पताल भेजने के लिए बस ड्राइवर सुशील मान ने एम्बुलेंस की व्यवस्था करने के लिए काफी तेजी दिखायी. समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि बाद में हरियाणा रोडवेज ने सुशील को सम्मानित किया. हरियाणा रोडवेज पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया, जब वे पानीपत लौटे तो हमने अपने कार्यालय में उन्हें प्रशंसा पत्र और शील्ड दी. भारत के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने सुशील की सराहना की और उनका आभार जताया है.

लक्ष्मण ने पोस्ट की तस्वीर

लक्ष्मण ने बस ड्राइवर की तस्वीर पोस्ट कर लिखा कि हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील मान का आभार, जो जलती हुई कार से ऋषभ पंत को दूर ले गये, उन्हें बेडशीट से लपेटा और एंबुलेंस बुलाई. हम आपकी निस्वार्थ सेवा के लिए आपके बहुत ऋणी हैं. सुशील जी आप रियल हीरो हैं. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, बस कंडक्टर परमजीत का भी आभार, जिन्होंने ड्राइवर सुशील के साथ मिलकर ऋषभ की मदद की. इन निस्वार्थ लोगों का बहुत आभारी हूं, जिनके पास महान दिमाग और बड़ा दिल था. उनका और उन सभी का आभार, जिन्होंने मदद की.

Also Read: Rishabh Pant Accident: प्लास्टिक सर्जरी के लिए ऋषभ पंत को एयरलिफ्ट किया जा सकता है दिल्ली


बस चालक ने बतायी यह बात

बस चालक सुशील मान ने NDTV को बताया कि एसयूवी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही थी और डिवाइडर से जा टकरायी. मान ने कहा कि मैंने अपनी बस साइड में खड़ी कर दी और तेजी से कार की ओर भागा. मान ने कहा कि ड्राइवर (पंत) खिड़की से आधा बाहर था. उसने मुझे बताया कि वह एक क्रिकेटर है. क्रिकेटर ने उसे अपनी मां को फोन करने के लिए कहा, लेकिन उनका फोन बंद था. मान ने कहा, मैं क्रिकेट नहीं देखता और मुझे नहीं पता था कि यह ऋषभ पंत हैं. लेकिन मेरे बस में मौजूद लोगों ने उन्हें पहचान लिया. उन्होंने कहा कि ऋषभ को बाहर निकालने के बाद मैंने जल्दी से कार की तलाशी ली कि क्या कोई और है या नहीं. मैंने उसका नीला बैग और 7,000-8,000 रुपये कार से निकाले और एम्बुलेंस में उसे दे दिये.

Exit mobile version