VVS Laxman Praised Railway Employee: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो आए दिन आते रहते हैं. कई वीडियो में आपने देखा होगा कि लोग अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे की जान बचाते हैं. ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बच्चा रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर गिर जाता है. वहीं दूसरी ओर से तेज रफ्तार से ट्रेन आती रहती है. तभी एक रेलवे कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रैक पर दौड़ते हुए आता है ट्रेन के पहुंचने के ठीक पहले बच्चे को उठाकर प्लेटफॉर्म पर रखता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने रेलवे कर्मचारी की जमकर तारीफ की है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अपने मां के साथ जाता रहता है. तभी वह प्लेटफॉर्म पर बच्चे के साथ आगे बढ़ती है. पर चलने के दौरान बच्चे का पैर फिसलता है और वह रेल ट्रैक पर गिर जाता है. बच्चे की मां नेत्रहीन होती है पर वह बच्चे की आवाज सुन जोर-जोर से चिल्लाने लगती है. असहाय मां की आवाज सुन रेलवे कर्चारी मयूर शेल्के हाथ में झंडी लेकर रेल ट्रैक पर अपनी जान जोखिम में डालकर दौड़ जाता है. वहीं दूसरी ओर से ट्रेन आते रहती है. ट्रेन के पहुंचने के चंद सेकंड पहले वह बच्चे को प्लेटफॉर्म पर रखता है और खुद भी ऊपर आता है. रेलवे कर्मचारी की इस वीरता को देख सभी उसे सलाम करते हैं. वहीं इस वीडियो को भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर कर रेलवे कर्मचारी की जमकर प्रशंसा की है.
Bow down in gratitude to Mayur Shelke who saved the life of a 6 year old child of a visually impaired mother,risking his own life .
The railways announced a cash prize for Mayur,and he donated half of it for the child’s education. Proud of Mayur’s values🙏🏼pic.twitter.com/Mc9ct5Z63a— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 21, 2023
Also Read: Virat Kohli के बैटिंग पर शोएब अख्तर ने उठाए सवाल, कहा- ‘अगर वह हमारे जमाने में होते तो…’
आपको बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण इस समय एनसीए की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं. वहीं वह राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में कई बार टीम में बतौर हेड कोच की जिम्मेदारी निभाते हुए भी नजर आ चुके हैं.