एनसीए प्रमुख का पद संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया कन्फर्म

टीम इंडिया में मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ को नया हेड कोच बनाया गया है. राहुल द्रविड़ ने पद संभाल लिया है और उनकी देख रेख में भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज खेलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 5:13 PM
an image

राहुल द्रविड़ के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद खाली पड़े एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) प्रमुख पद पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण की नियुक्ति कन्फर्म हो चुकी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लक्ष्मण की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है.

टीम इंडिया में मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद राहुल द्रविड़ को नया हेड कोच बनाया गया है. राहुल द्रविड़ ने पद संभाल लिया है और उनकी देख रेख में भारत, न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज खेलेगा.


Also Read: T20 WC: जाते-जाते रवि शास्त्री गिना गये टीम इंडिया की कमियां, राहुल द्रविड़ को लेकर दिया बड़ा बयान

राहुल द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद खाली पड़े एनसीए (नेशनल क्रिकेट अकादमी) के प्रमुख पद पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वेरी-वेरी स्पेशल VVS Laxman (वी वी एस लक्ष्मण) को नियुक्त किये जाने की चर्चा पहले से ही हो रही थी.

खबर ये भी थी कि वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के हेड कोच भी बन सकते थे. लक्ष्मण बीसीसीआई के प्लान बी का हिस्सा थे. दरअसल काफी मनाने के राहुल द्रविड़ कोच बनने के लिए तैयार हुए. क्योंकि वो एनसीए के प्रमुख के पद पर वो काफी खुश थे और बेंगलुरु छोड़ना नहीं चाहते थे.

लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव जय शाह के काफी मनाने के बाद द्रविड़ कोच के लिए तैयार हुए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर द्रविड़ तैयार नहीं होते तो वीवीएस लक्ष्मण को टीम इंडिया को हेड कोच बनाया जाना तय था.

Exit mobile version