NCA प्रमुख के पद के लिए वीवीएस लक्ष्मण को करना होगा आवेदन, बीसीसीआई की एजीएम में हुआ फैसला
बीसीसीआई के एजीएम में फैसला किया गया कि वीवीएस लक्ष्मण को एनसीए का अध्यक्ष बनने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा. राहुल द्रविड़ के इस्तीफा देने के बाद यह पद रिक्त हो गया है. राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया गया है.
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने शनिवार को कहा कि भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण को राहुल द्रविड़ की जगह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का अध्यक्ष बनने के लिए प्रक्रिया से गुजरना होगा. पिछले महीने संयुक्त अरब अमीरात में टीम के टी-20 विश्व कप से बाहर होने के बाद द्रविड़ के टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में पदभार संभालने के बाद एनसीए का शीर्ष पद खाली हो गया है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यहां बोर्ड की 90वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद पीटीआई-भाषा से कहा कि हम एनसीए की नियुक्ति के लिए विज्ञापन देंगे. पहले उन्हें (वीवीएस) इस पद के लिए आवेदन करना होगा. पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को भी भारत का मुख्य कोच बनने से पहले इसी तरह की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था. लक्ष्मण पहले हैदराबाद से बेंगलुरु जाने में दिलचस्पी नहीं ले रहे थे, लेकिन बाद में इसके लिए मान गये.
Also Read: जय शाह की टीम ने एक रन से जीता रोमांचक मुकाबला, सौरव गांगुली की धुंआधार पारी गयी बेकार
लक्ष्मण पहले ही आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के संरक्षक के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे चुके हैं. लक्ष्मण को इस पद पर आने से पहले हितों के टकराव से बचने के लिए अखबारों में कॉलम लिखना और कमेंट्री करना बंद करना होगा. लक्ष्मण की नियुक्ति एजीएम में चर्चा के बिंदुओं में से एक थी.
अगले साल होने वाली आईपीएल 2022 की बड़ी नीलामी (खिलाड़ियों के लिए) के मुद्दे पर शाह ने कहा कि आईपीएल संचालन समिति इस पर फैसला करेगी. बीसीसीआई ने सीवीसी कैपिटल की जांच के लिए एक तटस्थ पैनल का भी गठन किया है, जिसने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए अदानी समूह को पीछे छोड़ दिया था.
Also Read: IND vs SA: कोरोना खतरे के बीच भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला
कंपनी ने नीलामी में 5625 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. यह कंपनी हालांकि भारत के बाहर कुछ सट्टेबाजी कंपनियों के साथ कथित संबंधों को लेकर सुर्खियों में है. शाह ने कहा कि हमने एक समिति बनाई है जो इस मामले की जांच कर रही है.