Loading election data...

गेंद पर इतनी बार लार लगाने की छूट, जानें कोविड- 19 के बाद क्रिकेट के बदले नियम

लार के गेंद पर प्रतिबंध के बाद नई गाइड लाइन जारी हुई है, जिसके मुताबिक हर टीम को लार के इस्तेमाल के बाद 2 बार चेतावनी मिलेगी.

By Sameer Oraon | June 11, 2020 9:59 AM

आईसीसी ने कोविड- 19 के कारण गेंद पर लार के प्रतिबंध पर बैन लगा दिया है, लेकिन अब आईसीसी ने इस संबंध में नई जानकारी दी है जिसके अनुसार अब खिलाड़ियों को लार के इस्तेमाल से पहले 2 बार चेतावनी दी जाएगी. लेकिन अगर इसके बाद भी खिलाड़ी नहीं मानें तो ऐसे में विरोधी टीम को 5 अतिरिक्त रन दे दिए जाएंगे.

आईसीसी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि टीम को हर पारी में 2 बार चेतावनी देगी.

इसके अलावा टाइम्स इंडिया ने सूत्रों के हवाले एक रिपोर्ट प्रकाशित की है जिसमें लिखा है कि आईसीसी ने संबंधित बोर्ड को अ[पने देश के सरकार के अनुसार काम करना है, इसलिए वो इस पर निर्भर करता है कि वो कैसे खिलाड़ियों की टेस्टिंग कैसे करता है, उन्होंने यह भी लिखा है कि वो एक सीरीज और किसी दौरे के बीच में वो खिलाड़ियों की टेस्टिंग कितनी बार करता है वो उस पर निर्भर करता है.

Also Read: नस्लभेद के खिलाफ ब्रावो ने की लोगों से आदर और समानता की अपील

इसके अलावा अब तक आईसीसी के नियमानुसार घरेलू अंपायरों को अंपायर नहीं रखने की अनुमति थी लेकिन अब आईसीसी ने कोविड19 को देखते हुए ये फैसला बदल लिया है अब किसी भी मैच में मेजबान देश के अंपायर ही अंपायरिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईसीसी ने टेस्ट मैचों में डीआरएस की संख्या में बढ़ोत्तरी कर दी है, इस नियायम के मुताबिक अब टीमें एक पारी के दौरान 3 बार डीआरएस ले सकती है, लेकिन वनडे और टी 20 में 2 ही इसका इस्तेमाल हो सकता है.

गौरतलब है कि आईसीसी ने कुछ दिनों पहले ही ये सूचना जारी की थी कि गेंद पर लार का इस्तेमाल करना पूरी तरह वर्जित है, इसके साथ ही यह भी सूचना जारी की थी कि संक्रमण होने की स्थिति में खेल के दौरान ही उस खिलाड़ी के स्थान पर दूसरा खिलाड़ी आ सकता है. बता दें कि लार के संबंध में की खिलाड़ियों की अलग अलग राय है. हाल ही में भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा कि लार का बैन होने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है

Next Article

Exit mobile version