9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से मुंबई का वानखाड़े स्टेडियम बनेगा नया क्वारेंटाइन सेंटर

बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए मुंबई नगर पालिका ने ज्यादा से ज्यादा क्वारेंटाइन बेड बनाने की तैयारी में है. इसके लिए वो वानखाड़े स्टेडियम को क्वारेंटाइन सेंटर में बदलने के लिए पत्र लिखा है.

कोविड- 19 से अगर कोई राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित है तो वो है महाराष्ट्र. जहां पर संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बढ़ते हुए मरीजों की संख्या को देखते हुए मुंबई नगर पालिका ज्यादा से ज्यादा क्वारेंटाइन बेड बनाने की तैयारी में है. इसे लेकर मुंबई नगर पालिका ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि वानखाड़े स्टेडियम को क्वारेंटाइन की सुविधा बना सके.

इसमें खास तौर से उन लोगों के लिए रहने की व्यवस्था की जाएगी जो कि कोरोना के अत्याधिक जोखिम वाले लोग हो इसके साथ ही साथ कुछ इमरजेंसी स्टाफ के लिए भी रहने का प्रबंध कराया जाएगा. पत्र में यह भी कहा गया है कि कोरोना महामारी के कारण वानखाड़े स्टेडियम को अपने कब्जे में लिया जाएगा, और इसके लिए जो भी खर्च आएगा उसे बाद में चुका दिया जाएगा.

बीएमसी उपायुक्त हर्षद काले ने बताया कि यहां 800 बेड का ऑक्सीजन युक्त क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा.

बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान में बनें क्वारंटाइन सेंटर की तरह यह भी आधुनिकता सुविधाओं से लैस होगा. इसमें ऑक्सीजन व अन्य मेडिकल की सुविधाएं होंगी. जिसमें कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.

आपको बता दें कि इससे पहले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने इस महामारी से निपटने के लिए 50 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किया था. उसी वक्त मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेडियम को क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का प्रस्ताव दिया था.

बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 1576 नए मामले सामने आए थे. जबकि इतने वक्त में ही 49 लोगों के मौत का आंकड़ा सामने आया हुआ था. अब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,671 हो गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें