Loading election data...

शाहीन अफरीदी के बाहर होने पर वकार ने कहा- भारत को बड़ी राहत, इरफान पठान ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एशिया कप 2022 से पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है. प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. इसके बाद वकार यूनिस टीम इंडिया पर टिप्पणी की कि इससे भारत को बड़ी राहत मिलेगी. इरफान पठान ने वकार को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2022 5:37 PM

एशिया कप 2022 आने ही वाला है और टीम इंडिया इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जायेगा. शनिवार को भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारा झटका लगा क्योंकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये. इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा था कि शाहीन की चोट भारतीय शीर्ष क्रम के लिए ‘बड़ी राहत’ होगी. हालांकि, रविवार को, भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पलटवार किया है.

इरफान पठान ने दिया यह जवाब 

इरफान पठान ने यूनिस को बताया कि पाकिस्तानी टीम को राहत की सांस लेनी चाहिए, क्योंकि भारत जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल दोनों के बिना वहां जायेगा. इरफान पठान ने ट्वीट किया कि यह अन्य टीमों के लिए भी राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. इरफान पठान के ट्वीट का जवाब देते हुए, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने हिट बॉलीवुड फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के एक दृश्य को पोस्ट किया, जिसमें लिखा है चाहे तुम कुछ ना कहो, मैंने सुन लिया.

Also Read: Legends Cricket League: वीरेंद्र सहवाग और इरफान पठान की होगी वापसी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों से होगा सामना
चोट के कारण बुमराह और अक्षर पटेल भी बाहर

बुमराह पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हैं जबकि हर्षल पसली की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाने के कारण बाहर हैं. शाहीन की बात करें तो बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट लग गयी थी. पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने कहा, मैंने शाहीन से बात की है और वह इस खबर से काफी परेशान है, लेकिन वह बहादुर युवक है, जिसने अपने देश और टीम की सेवा के लिए मजबूती से वापसी करने की कसम खाई है.

शाहीन की जगह दूसरे खिलाड़ी का ऐलान नहीं

अफरीदी की जगह पाकिस्तान ने अब तक दूसरे खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है. डॉ सूमरो ने आगे बताया कि हालांकि उन्होंने रॉटरडैम में अपने पुनर्वास के दौरान प्रगति की है, अब यह स्पष्ट है कि उन्हें और समय की आवश्यकता होगी और अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की संभावना है. पाकिस्तान 28 अगस्त को दुबई में भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा.

Also Read: Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने पर वकार यूनिस ने टीम इंडिया पर कसा तंज

Next Article

Exit mobile version