बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को भारतीय वनडे टीम का कप्तान चुन लिया है. उन्हें पहले ही टी20 का कप्तान बना दिया गया था. यानी विराट कोहली (Virat Kohli ) अब केवल टेस्ट टीम के कप्तान रहे गये हैं. लेकिन जब से बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाया है, फैन्स की नाराजगी का सामना करना पड़ा रहा है.
फैन्स बीसीसीआई के साथ-साथ अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह पर निशाना साध रहे हैं. दूसरी ओर सौरव गांगुली के फैन्स भी ट्रोलरों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सोशल मीडिया एक तरह जंग का मैदान बन गया है.
Also Read: रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह क्यों बनाया गया वनडे टीम का कैप्टन, सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी
विराट कोहली को कप्तानी से हटाये जाने पर फैन्स इतने नाराज गये कि सौरव गांगुली को मीडिया में आकर बताना पड़ा की विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को क्यों कप्तान बनाया गया.
लेकिन फैन्स को सौरव गांगुली की दलील रास नहीं आयी. अब गांगुली और कोहली के फैन्स आपस में भिड़ गये हैं. लगातार दोनों ओर से जुबानी जंग हो रही है.
ट्विटर पर #ShameOnBCCI लगाातार ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने कोहली और सौरव गांगुली की तुलना तक कर दी और ट्वीट किया और लिखा विराट कोहली सौरव गांगुली से अच्छे बल्लेबाज हैं. इसलिए सौरव गांगुली कोहली से जलते हैं और यही कारण है कि उन्हें कप्तानी से हटाया गया.
सौरव गांगुली के फैन्स कहां पीछे रहने वाले थे, दादा के एक फैन ने ट्रोलरों को करारा जवाब दिया और लिखा, क्या आप जानते हैं कि सौरव गांगुली ने भारतीय टीम के साथ क्या किया ? अगर नहीं तो कृपया अपने पिता से उनकी कप्तानी के बारे में पूछें. यूजर ने आगे लिखा, सौरव गांगुली ने फिक्सिंग मामले के बाद टूट चुकी भारतीय टीम को उस संकट से उबारा. उन्होंने ने ही सिखाया कि विदेशों में मैच कैसे जीते जाते हैं. वह कप्तान थे जिन्होंने मजबूत टीम बनाया और आगे चलकर हम 2011 में वर्ल्ड कप जीते.
गौरतलब है कि विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरा से लौटने के बाद आईपीएल 2021 के पहले ही टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. सौरव गांगुली ने जो बयान दिया, उसके अनुसार उन्होंने विराट कोहली से कप्तानी छोड़ने से मना किया था, लेकिन वो नहीं माने. उसके बाद बीसीसीआई ने कोहली को वनडे की कप्तानी से भी हटाने का फैस्ला किया. क्योंकि सीमित ओवर में दो कप्तान नहीं रखा जा सकता था.