19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa: वनडे सीरीज से पहले भारत को झटका, वाशिंगटन सुंदर हुए कोरोना पॉजिटिव

तमिलनाडु के 22 साल के वाशिंगटन सुंदर बेंगलुरू में कोरोना पॉजिटिव पाये गये और मुंबई में सीमित ओवरों के अन्य क्रिकेटरों के साथ नहीं जुड़ पाये.

दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Beautiful) कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. जिसके बाद से उनका 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की शृंखला में खेलना संदिग्ध है.

तमिलनाडु के 22 साल के वाशिंगटन सुंदर बेंगलुरू में कोरोना पॉजिटिव पाये गये और मुंबई में सीमित ओवरों के अन्य क्रिकेटरों के साथ नहीं जुड़ पाये. सभी खिलाड़ियों को एक या दो दिन में दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना है.

Also Read: IND vs AUS: 72 साल बाद अपने डेब्यू मैच में नटराजन और वाशिंगटन सुंदर ने किया यह कमाल, आप भी जानें

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि वाशिंगटन कोरोना के लिए पॉजिटिव पाया गया है और अब तक मुंबई में सीमित ओवरों के विशेष खिलाड़ियों के साथ नहीं जुड़ा है. वह बेंगलुरू (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) में था जब पॉजिटिव पाया गया.

पता चला है कि वाशिंगटन वनडे शृंखला के लिए चुने गए अन्य खिलाड़ियों के साथ चार्टर्ड विमान में नहीं जा पाएंगे और अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाद में बीसीसीआई उन्हें अलग से दक्षिण अफ्रीका भेजेगा या नहीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय शृंखला पार्ल में 19 जनवरी से शुरू होगी.

दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला इसी स्थान पर 21 जनवरी को होगा, जबकि अंतिम मैच केपटाउन में खेला जाएगा. चोट के कारण पिछले साल इंग्लैंड दौरे से बाहर चल रहे वाशिंगटन ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और अपनी राज्य की टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था जहां तमिलनाडु की टीम फाइनल में पहुंची थी.

गौरतलब है कि इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें सीरीज में एक-एक मैच जीत चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें