Ind vs Pak: वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट की खोल दी पोल, कहा- नहीं होती खिलाड़ियों की…
भारत के मिली हार के निराश वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों में फिटनेस नजर ही नहीं आ रही थी.
वर्ल्ड कप 2023 (world cup 2023 ) में भारत के हाथों शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है. पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटर और खेल प्रशंसक पाकिस्तान की हार को पचा नहीं पा रहे हैं. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और अपने जमाने के स्विंग के सुल्तान माने जाने वाले वसीम अकरम ने तो बाबर आजम और उनकी टीम पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने एक टीवी शो में बाबर आजम और पूरी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फिटनेस पर ही सवाल उठा दिया.
वसीम अकरम ने पाकिस्तान टीम को लेकर किया बड़ा खुलासा
भारत के मिली हार के निराश वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी. उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों में फिटनेस नजर ही नहीं आ रही थी. उन्होंने कहा, मैं वर्ल्ड कप के लिए भारत गई पूरी पाकिस्तान टीम की फिटनेस को लेकर चिंतित हूं.
पाकिस्तानी खिलाड़ियों का नहीं होता कोई फिटनेस टेस्ट : अकरम
पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम ने खुलासा किया और बताया, पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कोई फिटनेस टेस्ट नहीं होता. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर मिस्बाह उल हक की तारीफ करते हुए कहा, जबतक मिस्बाह टीम के कोच और चयनकर्ता थे, उस समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट और अन्य टेस्ट होता था. लेकिन अब यह सब पूरी तरह से बंद हो चुका है.
Also Read: World Cup 2023: 12 साल बाद इंग्लैंड फिर हुआ उलटफेर का शिकार, तब आयरलैंड और अब अफगानिस्तान ने रौंदा
अगर फिटनेस टेस्ट नहीं होगा तो ऐसा ही हाल होगा : अकरम
वसीम अकरम ने आगे कहा, अगर अब भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट नहीं कराया जाता है, तो आगे भी ऐसे ही नतीजे मिलते रहेंगे. भारत के हाथों हार का सामना करते रहना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा, पीसीबी ने पिछले 3 वर्षों में तीन अध्यक्ष देखे हैं. टीम के सदस्यों और प्रबंधक को हमेशा यह भय रहता है कि उन्हें कब बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
भारत के हाथों पाकिस्तान की करारी हार दुखद और पीड़ादायक: रमीज राजा
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने भी वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी टीम की कड़ी आलोचना करते हुए इस हार को दुखद और पीड़ादायक करार दिया. राजा ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में कहा, इस हार से वे बेहद दुखी होंगे. यह भयावह है. यह पीड़ादायक है. यह करारी हार है. वे खेल के तीनों विभागों में चित कर दिए गए. अगर आप जीत नहीं सकते तो कम से कम चुनौती तो पेश करो. पाकिस्तान ऐसा करने में सक्षम नहीं था.
भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं बार हराया
भारत ने 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया था और वर्ल्ड कप में 8-0 की विजयी सिलसिला जारी रखा. भारत ने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और उसे 42.5 ओवर में केवल 191 रन पर ढेर कर दिया. फिर 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 192 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 86 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.