Loading election data...

वसीम अकरम ने की टीम इंडिया की जमकर तारीफ, कहा- वर्ल्ड कप में हार के बाद भी अच्छी स्थिति में

टीम इंडिया के लिए रविवार का दिन काफी खराब रहा. भारत को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस हार से भारत का वर्ल्ड कप जीतने का सपना फिर टूट गया. 2003 में भी भारत और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से ही हार का सामना करना पड़ा था.

By Agency | November 20, 2023 10:33 PM
an image

पाकिस्तान क्रिकेट जगत ने विश्व कप के फाइनल तक के सफर में अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की प्रशंसा की. महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया से खिताबी मुकाबले में हार के बावजूद भारत का क्रिकेट अच्छी स्थिति में है. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में छह विकेट की जीत के साथ भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया. अकरम ने कहा, ‘जाहिर तौर पर फाइनल हारने से वे टूट गए होंगे लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं. भारत का एक दिन खराब रहा और दुर्भाग्य से ऐसा फाइनल में हुआ.’

नॉकआउट में मानसिक रूप से मजबूत हो जाता है ऑस्ट्रेलिया

वसीम अकरम ने कहा, ‘आप उनके ढांचे, खिलाड़ियों के लिए पैसा, समझदारी से तैयार कार्यक्रम और बैकअप प्रतिभा को देखें और उन्हें सिर्फ ये चीजें जारी रखने की जरूरत है. उनका क्रिकेट काफी अच्छी स्थिति में है.’ अकरम ने कहा कि एक पूर्व खिलाड़ी होने के नाते वह जानते हैं कि नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मानसिक रूप से कितने मजबूत होते हैं.

Also Read: IND vs AUS World Cup 2023 Final : बल्लेबाजी में विराट कोहली, तो गेंदबाजी में मो शमी रहे टॉप पर

1999 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फाइनल में हराया था

उन्होंने कहा, ‘जब हम 1999 विश्व कप फाइनल में उनके साथ खेले थे तब मैं कप्तान था. हमने उन्हें लीग चरण में हराया था लेकिन फाइनल में वे अहमदाबाद में कल की तरह एक अलग टीम थे.’ पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ जैसे कुछ लोगों का मानना था कि भारतीय टीम किसी भी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम से कमतर नहीं है.

राशिद लतीफ ने भी भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ की

लतीफ ने कहा, ‘शायद यह भारतीय खिलाड़ियों के साथ सिर्फ एक मनोवैज्ञानिक चीज है. यह टीम विश्व कप फाइनल जीतने के योग्य थी लेकिन एक बार फिर यह दिखाने का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पूरा श्रेय जाता है कि वे अपने खेल में मानसिक रूप से कितने मजबूत और संगठित हैं.’ लतीफ ने विश्व कप में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को बेहतरीन बताया.

Also Read: रोहित शर्मा बतौर कप्तान पास हुए या फेल? वर्ल्ड कप 2023 में हार से बाद जाएगी कप्तानी!

मिसबाह उल हक ने टॉस को बताया महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा, ‘आप देखिए कि वह किस तरह से आगे आए हैं और इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. मेरी राय में वह इस विश्व कप में भारत के लिए असाधारण खिलाड़ी थे.’ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक का मानना है कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारतीयों की तुलना में पिच को बेहतर तरीके से समझा और टॉस महत्वपूर्ण साबित हुआ.

300 रन का बचाव संभव था

उन्होंने कहा, ‘पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को इस पिच पर बचाव के लिए 300 से अधिक रन की जरूरत थी.’ मिसबाह ने पूरे टूर्नामेंट में उदाहरण पेश करने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि युवा खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में और इस विश्व कप में इन दोनों से बहुत कुछ सीखा होगा.’

Also Read: World Cup 2023 India Team: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार और ईशान किशन को मिला मौका

पाकिस्तान को भारत से सीखना चाहिए

पूर्व खिलाड़ी बासित अली और कामरान अकमल का मानना है कि अब समय आ गया है कि भारत अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की टीम बनाने पर ध्यान केंद्रित करे. पूर्व बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा कि पाकिस्तान को यह सीखना चाहिए कि कैसे भारत और ऑस्ट्रेलिया ने खुद को आधुनिक क्रिकेट की जरूरतों के मुताबिक ढाला, खासकर विश्व कप में. उन्होंने कहा, ‘भारत की हार को देखने के बजाय हमें इस तथ्य की सराहना करनी चाहिए कि इस साल वे पहले ही दो आईसीसी फाइनल खेल चुके हैं, दोनों बार ऑस्ट्रेलिया से हार गए. वे कुछ सही कर रहे हैं.’

Exit mobile version