Loading election data...

वसीम अकरम ने इस बल्लेबाज की जमकर की तारीफ, कहा- 21वीं सदी का द मैन है ये क्रिकेटर

अकरम ने बाबर आजम की तुलना कुछ महानतम खिलाड़ियों से की, जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट ने देखा है. यह कहने से पहले कि बाबर, जो अब आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, उनमें अभी भी बहुत कुछ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 6:50 PM
an image

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने मौजूदा कप्तान बाबर आजम की तारीफ करते हुए कहा कि यह बल्लेबाज पाकिस्तान क्रिकेट का 21वीं सदी का द मैन है. अकरम ने कराची किंग्स में अपने समय को याद किया जहां बाबर 2017 में शामिल हुए थे. एक साल पहले अनुभवी क्रिकेटर को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया था.

वसीम अकरम ने युवा खिलाड़ी की कार्य नीति, अपनी बल्लेबाजी के साथ निरंतरता और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के अपने निरंतर लक्ष्य की सराहना की. वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स 360 से बातचीत में कहा कि बाबर उचित रैंक के माध्यम से आया था, मैंने उसके साथ कराची किंग्स में भी पिछले तीन वर्षों से काम किया है. मुझे उसकी कार्य नीति पसंद है.

Also Read: अब भारतीय भी कहेंगे कि हमारे पास रिजवान और बाबर आजम जैसे खिलाड़ी क्यों नहीं, पूर्व पाक क्रिकेटर ने कही यह बात

अकरम ने कहा कि बाबर केंद्रित है और वह अपने प्रदर्शन से कभी संतुष्ट नहीं होता है और यह एक अच्छे नेता का संकेत है. मुझे पता था उस समय, इस लड़के के साथ, अपने काम की नैतिकता के साथ, अपनी प्रतिभा के साथ, वह निश्चित रूप से प्रदर्शन करेगा और सुसंगत रहेगा.

अनुभवी क्रिकेटर ने आगे स्वीकार किया कि बाबर अब वर्तमान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के फैब फोर के साथ है जहां उसने विराट कोहली, डेविड वार्नर और जो रूट को अन्य तीन सदस्यों के रूप में चुना है. उन्होंने कहा और अब वह फैब फोर का हिस्सा हैं. विराट कोहली, डेविड वार्नर, जो रूट और बाबर अब शीर्ष पर हैं. विराट कोहली और बाबर आजम अब बराबर हैं.

Also Read: टी-20 वर्ल्ड कप के समय विराट कोहली और बाबर आजम के बीच क्या हुई थी बातचीत, बाबर ने दिया यह जवाब

अकरम ने बाबर आजम की तुलना कुछ महानतम खिलाड़ियों से की, जिन्हें पाकिस्तान क्रिकेट ने देखा है. यह कहने से पहले कि बाबर, जो अब आईसीसी रैंकिंग के शीर्ष 10 में शामिल होने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, उनमें अभी भी बहुत कुछ है.

Exit mobile version