वसीम अकरम ने कर दी वर्ल्ड कप 2023 के विजेता की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया मजबूत दावेदार
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया. वहीं, भारत ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदा.
गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली. तीन विकेट से मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में पहुंच गई. 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से होगा. टीम इंडिया इस पूरे टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है. फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है. ये दोनों टीमें आखिरी बार 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ी थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार भारत ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही वर्ल्ड कप विजेता टीम की भविष्यवाणी कर दी है. अकरम का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल मुकाबला जीत जाएगी. ऑस्ट्रेलिया पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन है, जबकि भारत ने यह शीर्ष खिताब दो बार जीता है. देखा जाए तो भारतीय टीम इस बार पूरी लय में है. भारत ने वर्ल्ड कप में शामिल हर टीम को आसानी से हराया है. लीग चरण में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को भी धोया है.
वसीम अकरम ने कही यह बात
वसीम अकरम ने ए स्पोर्ट्स पर बताया कि वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम अपने नाम करेगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि फाइनल में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया यह खिताब जीत लेगा. अकरम के अलावा एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक को भी लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ही फाइनल मुकाबला जीतेगी. ऑस्ट्रेलिया आठवीं बार फाइनल में पहुंचा है. जबकि भारत चौथी बार फाइनल में है.
2003 की हार का बदला चुकाएगा भारत
भारत ने वर्ल्ड कप 2003 में भी शानदार प्रदर्शन किया था और फाइनल में जगह बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस फाइनल मुकाबले में भारत का प्रदर्शन काफी खराब रहा था. रिकी पोंटिंग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पोंटिंग ने 140 रनों की कप्तानी पारी खेली थी. जवाब में भारतीय टीम बिखर गई थी. केवल वीरेंद्र सहवाग ने सबसे अधिक 82 रन बनाए थे. भारत 234 रन पर ही सिमट गया था. 20 साल बाद भारत के पास उस हार का बदला चुकता करने का मौका है.
लीग मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से रौंदा
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत पांच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही की थी. भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 199 के स्कोर पर समेट दिया था. डेविड वॉर्नर ने 41 और स्टीव स्मिथ ने 46 रनों की पारी खेली थी. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन विकेट चटकाए थे. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को दो-दो सफलता मिली थी. जवाब में रोहित शर्मा और ईशान किशन शून्य पर आउट हो गए थे. श्रेयस अय्यर भी बिना खाता खोले लौट गए थे. एक समय भारत का स्कोर दो रन पर तीन विकेट था.
विराट और राहुल ने खेली शानदार पारी
तीन विकेट गिरने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने भारती की पारी को संभाला. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी हुई थी. विराट ने 116 गेंद पर 6 चौके की मदद से 85 रन बनाए थे. वहीं केएल राहुल ने 115 गेंद पर 8 चौके और दो छक्के की मदद से 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. विराट के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या आए और भारत ने 41.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट हरा दिया.