22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wasim Akram ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, कहा – 3 स्टेडियम का भी मेंटेनेंस नहीं कर सकते

Wasim Akram ने पाकिस्तान सरकार और वहां के क्रिकेट बोर्ड पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान 3 क्रिकेट स्टेडियमों का भी रखरखाव नहीं कर सकता. नया स्टेडियम का तो वे केवल सपना ही देख सकते हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपने ही देश के क्रिकेट स्टेडियमों के बुनियादी ढांचे की जमकर आलोचना की है. उन्होंने भारत के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपने यहां के तीन स्टेडियमों को भी ढंग से रखरखाव नहीं कर सकता. ए स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान अकरम से जब एक फैन ने पूछा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारत के धर्मशाला और न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन जैसे स्टेडियम अपने उत्तरी भाग में क्यों नहीं बनाता है. इसी सवाल के जवाब में अकरम ने यह बात कही.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की छत की हालत खराब

वसीम अकरम ने टिप्पणी की कि लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम की छत काफी खराब स्थिति में है. इसलिए वे एबटाबाद जैसी जगहों पर बहुत अधिक क्षेत्र होने के बावजूद एक नया स्टेडियम बनाने का केवल सपना ही देख सकते हैं. अकरम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम तीन स्टेडियमों का रखरखाव भी नहीं कर सकते, ऐसे में हम एक नया कैसे बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि क्या आपने गद्दाफी स्टेडियम की छत देखी है जिसे वे ड्रोन से दिखा रहे थे. हमारे पास जो तीन स्टेडियम हैं हम उनका भी रखरखाव नहीं कर सकते.

पाकिस्तान नये स्टेडियम का केवल सपना देख सकता है

अकरम ने कहा कि हमारे पास जो स्टेडियम हैं, हम उन्हें भी नियंत्रित नहीं कर सकते. हालांकि हमारे पास नया स्टेडियम बनाने के लिए पर्याप्त जगह है, लेकिन हम बना नहीं सकते. इससे पहले भी अकरम ने एक सनसनीखेज दावा किया था कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) 2024 के आखिरी तीन मैच खेलने के लिए अपनी शादी स्थगित कर दी थी.

अकरम ने डेविड मिलर को लेकर किया बड़ा खुलासा

अकरम ने दावा किया कि मिलर को आखिरी तीन मैच खेलने के लिए 150,000 डॉलर (लगभग 1.24 करोड़ रुपये) की पेशकश की गई थी. उन्होंने अपनी टीम फॉर्च्यून बरिशाल को पहली बार खिताबी जीत दिलाई. हाल ही में मिलर ने केप टाउन में अपनी पुरानी प्रेमिका कैमिला हैरिस से शादी की. इधर, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट लीग, इंडियन प्रीमियर लीग 22 मार्च से शुरू होने वाला है. पहला मुकाबला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें