Watch: एमएस धोनी को प्लेन में एयर होस्टेस ने ऑफर की चॉकलेट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी एक प्लेन में बैठे नजर आ रहे हैं. प्लेन में एयर होस्टेस उनको चॉकलेट ऑफर कर रही है. वीडियो एयर होस्टेस की ओर से शूट किया गया है.
एमएस धोनी क्रिकेट के अब तक के सबसे महान कप्तानों में से एक हैं. चाहे वह 2007 टी20 विश्व कप हो, 2011 वनडे विश्व कप या 2013 चैंपियंस ट्रॉफी, कप्तान धोनी ने अपने देश को गौरवान्वित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. इसी वजह से धोनी दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हैं. धोनी को हर जगह बहुत सम्मान मिलता है. 2020 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कहने के बावजूद धोनी अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं.
केवल आईपीएल में खेलते हैं धोनी
एमएस धोनी वर्तमान में एक खिलाड़ी के रूप में केवल इंडियन प्रीमियर लीग में सक्रिय हैं, और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. इसका मतलब यह है कि जब आईपीएल नहीं चल रहा हो तो उनके प्रशंसकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ी की झलक कम ही देखने को मिलती है. ऐसे में जब भी सोशल मीडिया पर धोनी का कोई फोटो और वीडियो आता है तो फैंस क्रेजी हो जाते हैं. ऐसा ही एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन में एयर होस्टेस धोनी का चॉकलेट ऑफर कर रही है.
Also Read: PHOTOS: 10 साल पहले आज ही के दिन धोनी ने रचा था इतिहास, इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था चैंपियंस ट्रॉफी
वीडियो का काफी पसंद कर रहे हैं फैंस
जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें धोनी को फ्लाइट में दिखाया गया है जहां एयर होस्टेस उन्हें चॉकलेट देती है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि धोनी किस वजह से और कहां के लिए सफर कर रहे हैं. हां, फ्लाइट इंडिगो की थी. बता दें कि आईपीएल 2023 में पांचवी बार अपनी टीम सीएसके को चैंपियन बनाने के बाद धोनी ने चोटिल घुटने की सर्जरी करायी है. सर्जरी के बाद से वह अपने होम टाउट रांची में समय बिता रहे हैं.
The way he winks his eyes 🥺
Also the way she is acting kittenish while having is wife right next to him 🥰What a video @msdhoni 🤩 pic.twitter.com/SkrhQeZnDE
— MASS (@BoyOfMasses) June 25, 2023
सीएसके के सीईओ ने कही यह बात
सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने हाल ही में खुलासा किया था कि धोनी की घुटने की चोट उनके लिए संघर्षपूर्ण थी और फिर भी उन्होंने कभी इस बारे में किसी से शिकायत नहीं की. धोनी ने सीएसके का एक भी मैच नहीं छोड़ा और आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया. धोनी ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी टीम अपना पांचवां आईपीएल खिताब जीते. ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी ने एक और सीजन में खेलने की इच्छा जतायी है.