17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: अनुष्का शर्मा और सचिन तेंदुलकर भारत और पाकिस्तान का मैच देखने पहुंचे नरेंद्र मोदी स्टेडियम

भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. मैच देखने सचिन तेंदुलकर और अनुष्का शर्मा स्टेडियम पहुंच गए हैं. सचिन ने कहा कि वह टीम इंडिया का समर्थन करने यहां आए हैं और उन्हें उम्मीद है कि भारत यह मुकाबला जीतेगा.

शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2023 के सबसे प्रतीक्षित मैच की शुरुआत से पहले क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस हाई-वोल्टेज मैच को देखने अहमदाबाद पहुंच गए हैं. मीडिया से बात करते हुए, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वह मेन इन ब्लू का समर्थन करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हैं और उन्हें उम्मीद है कि रोहित शर्मा की टीम इस मुकाबले को शानदार तरीके से जीतेगी. सचिन के साथ एक ही फ्लाइट से विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अनुष्का शर्मा और दिनेश कार्तिक भी मैच देखने अहमदाबाद पहुंचे हैं.

सचिन को जीत का है भरोसा

सचिन तेंदुलकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैं टीम का समर्थन करने के लिए यहां हूं. उम्मीद है कि हमें वह परिणाम मिलेगा जो हम चाहते हैं.’ भारत बनाम पाकिस्तान के बीच शनिवार को होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले बॉलीवुड स्टार और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा भी अहमदाबाद पहुंचीं हैं. टूर्नामेंट के सबसे प्रतीक्षित मैच से पहले भारत आत्मविश्वास से भरा होगा. भारत ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले शानदार ढंग से जीते हैं. हालांकि पाकिस्तान ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन भारत का पलड़ा भारी है.

Also Read: एमएस धोनी की 2011 विश्व विजेता टीम से काफी मिलती-जुलती है रोहित शर्मा की 2023 वर्ल्ड कप टीम

विराट कोहली और केएल राहुल शानदार फॉर्म में

टूर्नामेंट के पहले मैच में विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार प्रदर्शन के बाद मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया को हराया. इस बीच, पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. बीमार शुभमन गिल वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आज कप्तान रोहित शर्मा को गिल का साथ मिलेगा. ऐसे में भारत को शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी. विराट कोहली ने पिछले दोनों मुकाबले में अर्धशतक जड़ा है. वह भी पूरे जोश में होंगे.

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया

पिछली बार जब भारत ने एशिया कप सुपर-फोर मैच में पाकिस्तान का सामना किया था, तो मेन इन ब्लू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी को 228 रनों से हराया था. तब विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन की पारी खेली थी. वहीं केएल राहुल ने भी एशिया कप 2023 के सुपर फोर मुकाबले में 106 गेंदों पर 111 रन बनाए थे. रोहित शर्मा की टीम खेल के पहले क्षण से ही मैच पर हावी हो जाएगी क्योंकि वे घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे.

Also Read: Ind vs Pak : पाकिस्तान के खिलाफ विराट पारी खेलने की तैयारी में हैं किंग कोहली, फाॅर्म से डरे हुए हैं फैंस

अंक तालिका में भारत तीसरे नंबर पर

दो मैच खेलने के बाद, भारत वनडे विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 1.500 के नेट रन रेट के साथ चार अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान उतने ही अंकों के साथ चौथे नंबर पर है. नंबर वन पर तीन मुकाबले जीतने वाला न्यूजीलैंड है. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है. भारत आज का मुकाबला जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें