New Zealand vs Sri Lanka, Team India WTC Final: क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को दो विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की जीत से टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई. टीम इंडिया को मिली एंट्री के बाद सोशल मीडिया पर फैंस इसे न्यूजीलैंड और भारत को याराना बता रहे हैं. दरअसल, टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड की जीत जरूरी थी. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर भारत के सपने को सच भी कर दिया.
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए पहला टेस्ट काफी रोमांचक रहा. मैच में पहले श्रीलंकाई टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 355 रन बनाए. वहीं इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में डैरिल मिचेल ने शानदार 102 रनों की पारी खेली थी. वहीं इसके बाद दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम ने 302 रन बनाएं और कीवी टीम को 286 रनों का लक्ष्य दिया. कीवी टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट गंवा दिए थे. कीवी टीम की ओर से दूसरी पारी में केन विलियमसन ने शानदार 121 रनों की पारी खेली और न्यूजीलैंड को रोमांचक तरीके से मैच में जीत दिलाई. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ ही भारत से अपना याराना निभाया और टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का टिकट दिलाया.
Incredible commentary in the final ball of an epic Test. https://t.co/TPUTtjJwaO
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 13, 2023
#TeamIndia have qualified for the ICC World Test Championship Final for the second time in a row.
See you at The Oval 🙌🙌 pic.twitter.com/aMuHh28kGK
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है. हालांकि इन दो टीमों के बीच यह रोमांचक जंग अभी नहीं थमेगी. अब वर्ल्ड की यह दो बेस्ट टीमें टेस्ट के सबसे बड़े खिताब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 7 जून को ओवल में एक दूसरे का सामना करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी दोनों टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है.