14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: शिखर धवन का यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

टीम इंडिया के स्टार ओपनर शिखर धवन अपने डांस वीडियो से अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. उनका एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिखर धवन ने थलापति विजय की 'लियो' के गाने "ना रेडी" पर अपने डांस मूव्स से इंटरनेट को प्रभावित किया.

थलपति विजय की आगामी फिल्म ‘लियो’ का गाना “ना रेडी” पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और यूजर्स फुट-टैपिंग ट्रैक पर नृत्य करते हुए अपने वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार शिखर धवन इस ट्रेंड में शामिल हो गए. उन्होंने सोनी म्यूजिक साउथ द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में अपने डांस मूव्स दिखाए. धवन ने गाने की मूल कोरियोग्राफी का पालन करने का शानदार काम किया और वीडियो पहले ही सोशल मीडिया यूजर्स से बड़े पैमाने पर प्रशंसा अर्जित कर चुका है.

टूट गयी धवन की शादी

इससे पहले, स्पोर्ट्स तक पर एक साक्षात्कार में, शिखर धवन ने स्वीकार किया कि वह शादी में ‘असफल’ रहे लेकिन वह दूसरों पर उंगली नहीं उठाना चाहते क्योंकि उन्होंने जो फैसले लिए वे उनके अपने थे. उन्होंने कहा कि मैं असफल रहा क्योंकि अंतिम निर्णय व्यक्ति का अपना होता है. मैं दूसरों पर उंगली नहीं उठाता. मैं असफल हुआ क्योंकि मुझे उस क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं थी. मैं आज क्रिकेट के बारे में जो बातें करता हूं, मैं 20 साल पहले इसके बारे में नहीं जानता था. यह अनुभव के साथ आता है.

Also Read: शिखर धवन फिर बनेंगे कप्तान! इस मेगा इवेंट के लिए संभाल सकते हैं टीम इंडिया की कमान
बोला शादी की समझ नहीं थी

ओपनर बल्लेबाज ने खुलासा किया कि उनका तलाक का मामला अभी तक सुलझा नहीं है. उन्होंने दुबारा शादी करने से इनकार नहीं किया लेकिन फिलहाल वह इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी मेरा तलाक का मामला चल रहा है. कल, अगर मैं दोबारा शादी करना चाहता हूं, तो मैं उस क्षेत्र में अधिक समझदार हो जाऊंगा. मुझे पता चल जाएगा कि मुझे किस तरह की लड़की चाहिए. कोई जिसके साथ मैं अपना जीवन बिता सकता हूं. जब मैं 26-27 साल का था और मैं लगातार खेल रहा था, मैं किसी भी रिश्ते में नहीं था. मैं मौज-मस्ती करता था, लेकिन कभी रिश्ते में नहीं था.


बताया, क्यों टूटी शादी

उन्होंने कहा कि इसलिए, जब मुझे प्यार हुआ, तो मैं लाल झंडे नहीं देख सका. लेकिन आज, अगर मुझे प्यार हो गया, तो मैं उन लाल झंडों को देख पाऊंगा. इसलिए, अगर मुझे वे लाल झंडे दिखाई देते हैं, तो मैं बाहर चला जाऊंगा. यदि नहीं, तो मैं आगे बढ़ूंगा. उन्होंने कहा कि शादी मेरे लिए एक बाउंसर था जो मेरे सर पर जा लगी और चारों खाने चित कर गया. अब गलती हो गई. इंसान से ही गलती होती है. गलती करके ही हम सीखते हैं और आगे हम अब दूसरों को भी इससे सीख लेने के कह सकता हूं.

दूसरी शादी करेंगे धवन

बता दें कि शिखर धवन एक बिंदास क्रिकेटर हैं. वह मैदान पर रहें या न रहें अपने सोशल मीडिया पोस्ट से अपने फैंस का हमेशा मनोरंजन करते रहते हैं. उनके साथी खिलाड़ी बताते हैं कि वह मैदान पर भी काफी कूल रहते हैं. धवन को कई बार टीम इंडिया की कप्तानी करने का भी मौका मिला है. तब भी वह अपने उसी अंदाज में टीम का नेतृत्व करते देखे गये हैं. धवन एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो आगे बढ़कर नेतृत्व करना जानते हैं. वह युवा खिलाड़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत हैं.

धवन का एक बेटा भी है

शिखर की शादी की बात करें शिखर और आयशा मुखर्जी की साल 2012 में शादी हुई थी. आयशा पहले से शादीशुदा थी और उनके बच्चे भी थे. हालांकि इसके बावजूद धवन ने उनसे शादी की. उन दोनों का 2014 में एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर रखा. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक यह खबर सामने आई कि वे तलाक लेने वाले हैं. जोरावर इस समय अपनी मां के साथ रहता है, लेकिन धवन बीच-बीच में उससे मिलने उसके पास जाते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें