24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: ईशान किशन ने की विराट के चलने की नकल, उसके बाद कोहली का रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

भारत ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका पर आसान जीत दर्ज कर आठवीं का खिताब अपने नाम कर लिया. मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ी मैदान पर मस्ती करते देखे गये. ईशान किशन ने विराट कोहली की नकल उतारी और सभी हंसने लगे. विराट का रिएक्शन भी देखने लायक था.

रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया. भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज के सनसनीखेज प्रदर्शन की बदौलत रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका को रौंद दिया. सिराज के 7 ओवर में 21 रन पर 6 विकेट की मदद से भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर ढेर कर दिया. कप्तान दासुन शनाका के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को भारत ने एकदम गलत साबित कर दिया.

ईशान ने की विराट की नकल

महाद्वीपीय आयोजन में भारतीय क्रिकेट टीम का ओवरऑल प्रदर्शन शानदार रहा. पूरे टूर्नामेंट में भारत को केवल एक हार का सामना करना पड़ा. भारत ने सुपर चार के एक गैरजरूरी मुकाबले में अपने युवा साथियों को मौका दिया. उस मैच में भारत बांग्लादेश से मामूली अंतर से हारा. मोहम्मद सिराज ने कमाल का प्रदर्शन किया. जीत के तुरंत बाद भारतीय क्रिकेट टीम की मैदान पर मस्ती का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: मोहम्मद सिराज ने एशिया कप फाइनल में किया कमाल, चामिंडा वास के 20 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस वीडियो क्लिप में ईशान किशन को विराट कोहली की चाल की नकल करते हुए देखा जा सकता है. इस पर कोहली को भी मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए देखा जा सकता है, जिससे टीम के सभी साथी हंस पड़े. पहले किशन विराट के चलने के तरीके की नकल करते हैं. उसके बाद कोहली उनको धमकाते दिखते हैं और अजीब ढंग से चलकर पूछते हैं, कि मैं ऐसे चलता हूं क्या.

https://twitter.com/rohitjuglan/status/1703440053828251759

एक ओवर में सिराज ने चटकाए 4 विकेट

मैच के बारे में बात करें तो सिराज ने एक ओवर में चार विकेट लेकर श्रीलंका को मामूली स्कोर पर आउट करने में मदद की. जिसे भारतीय सलामी बल्लेबाज इशान किशन और शुभमन गिल ने 6.1 ओवर में पार कर शानदार जीत हासिल की. सिराज ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका का विकेट लेकर अपना पांचवां विकेट हासिल किया. उन्होंने मैच की अपनी पहली 16 गेंदों पर सबसे तेज पांच विकेट लेने के वनडे रिकॉर्ड की बराबरी की. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी.

श्रीलंका ने जीता था टॉस

श्रीलंका ने टॉस जीता और एक सूखी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में एक विकेट चटकाकर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया. इसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाज को लगातार झटके लगे. दूसरा ओर डालने आए मोहम्मद सिराज ने मेडल ओवर फेंका. अपने स्पेल के दूसरे ओवर में सिराज आसमानी कहर बनकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर टूट पड़े. उन्होंने एक ही ओवर में चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

सिराज ने चटकाए 6 विकेट

सिराज यहीं नहीं रुके, उन्होंने सात ओवर किफायती गेंदबाजी की और छह विकेट चटकाए. सिराज ने श्रीलंका की ऐसी स्थिति कर दी कि वह 50 के अंदर ही सात विकेट खोकर लड़खड़ा रहा था. रही सही कसर हार्दिक पांड्या ने पूरी की. उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. पूरी श्रीलंकाई टीम 50 के कुल स्कोर पर ढेर हो गयी. अब भारत के लिए काम बिल्कुल आसान था. भारत ने सातवें ओवर में बिना किसी नुकसान के जीत हासिल कर ली.

Also Read: Asia Cup 2023: वर्ल्ड कप से पहले खिताबी जीत के मायने, टीम इंडिया के लिए 5 सकारात्मक बातें

रोहित शर्मा ने टीम की तारीफ की

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था, खासकर फाइनल में आकर इस तरह खेलना, टीम की मानसिकता को दर्शाता है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सीमर वास्तव में कई वर्षों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, इसलिए उन्हें इस तरह पुरस्कृत होते देखना टीम के लिए सुखद है. इस तरह के प्रदर्शन को बहुत लंबे समय तक याद रखा जाएगा.’ 50 ओवर के मुकाबले में श्रीलंका के बेहद कम स्कोर ने लगभग खचाखच भरे दर्शकों को निराश कर दिया, क्योंकि उन्होंने केवल 116 मिनट का खेल देखा.

श्रीलंकाई कोच ने कही यह बात

श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने करारी हार के बाद कहा, ‘यह औसत से नीचे है. जिस तरह से हम आउट हुए वह बहुत निराशाजनक है, लगता है कि ड्रेसिंग में बहुत कुछ करना बाकी है.’ उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि आज हम एक बहुत ही उच्च श्रेणी के गेंदबाजी आक्रमण के सामने आए हैं, मुझे लगता है कि सिराज शानदार थे. सिराज को अपने इस प्रयास के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गये.

Also Read: Watch: एशिया कप फाइनल के बाद रोहित शर्मा ने क्यों कहा, ‘ये सब वर्ल्ड कप जीतने के बाद करना’

2023 World Cup India Squad

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • शुभमन गिल

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • ईशान किशन

  • केएल राहुल

  • हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)

  • सूर्यकुमार यादव

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव.

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

  • 08 अक्टूबर : भारत vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई

  • 11 अक्टूबर : भारत vs अफगानिस्तान, नई दिल्ली

  • 14 अक्टूबर : भारत vs पाकिस्तान, अहमदाबाद

  • 19 अक्टूबर : भारत vs बांग्लादेश, पुणे

  • 22 अक्टूबर : भारत vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला

  • 29 अक्टूबर : भारत vs इंग्लैंड, लखनऊ

  • 02 नवंबर : भारत vs श्रीलंका, मुंबई

  • 05 नवंबर : भारत vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता

  • 12 नवंबर : भारत vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें