12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: केएल राहुल ने गंवाया ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज को रन आउट करने का मौका, वीडियो वायरल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मोहली में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में विकेटकीपर केएल राहुल से एक बड़ी चूक हो गयी. उन्होंने मार्कश लाबुशेन को रन आउट करने का मौका गंवा दिया. बाद में लाबुशेन 39 रन बनाकर आउट हुए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले वनडे में भारतीय कप्तान और विकेटकीपर केएल राहुल ने एक शानदार रन आउट का मौका गंवा दिया. इस सीरीज को वनडे क्रिकेट विश्व कप से पहले अंतिम ड्रेस रिहर्सल के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि पहले दो वनडे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज स्टार्स को आराम दिया गया है. लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम में पर्याप्त दमखम है. केएल राहुल पहले दो मैचों के लिए टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और विकेटकीपर भी हैं. एशिया कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था, लेकिन शुक्रवार को मोहाली में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे में रन आउट के मौके पर वह चूक गए.

रवींद्र जडेजा की ओवर में हुआ ऐसा

रवींद्र जडेजा द्वारा फेंके गए 23वें ओवर की पहली गेंद पर राहुल ने मार्नस लाबुशेन को रन आउट करने का मौका गंवा दिया. मार्नस लाबुस्चगने द्वारा गेंद को कवर की ओर खेले जाने के बाद, सूर्यकुमार यादव ने गेंद को उठाया और विकेटकीपर की ओर फेंक दिया. कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशेन के बीच रन के लिए भ्रम की स्थिति थी. सूर्यकुमार यादव का थ्रो थोड़ा वाइड था लेकिन राहुल भी गेंद को पकड़ने में नाकाम रहे. लाबुशेन विषम स्थिति में होने के बावजूद सुरक्षात्मक रूप से क्रीज में दाखिल हुए.

Also Read: Watch: ईशान किशन ने की विराट के चलने की नकल, उसके बाद कोहली का रिएक्शन देख छूट जाएगी हंसी

टॉस जीतकर भारत का गेंदबाजी का फैसला

इससे पहले, भारत के कप्तान केएल राहुल ने शुक्रवार को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना. दोनों टीमें आगामी एकदिवसीय विश्व कप के लिए तैयारी करते हुए और अपने स्टार खिलाड़ियों को फॉर्म में लाने के लिए श्रृंखला का अधिकतम लाभ उठाना चाहेंगी.

केएल राहुल ने कही यह बात

भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस के समय कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ऐतिहासिक रूप से लक्ष्य का पीछा करने के लिए यह एक अच्छा मैदान है. कुछ बॉक्स हैं जिन पर हमें टिक करने की जरूरत है और जिन बॉक्सों पर हमने टिक किया है, उन पर हमें टिक करना होगा. इसे बेहतर करते रहें. एक और चुनौती दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, उनके खिलाफ खेलना अच्छा है. वे बहुत प्रतिस्पर्धी टीम हैं. इसलिए हमने उनके खिलाफ खेलने का आनंद लिया है. यह हमेशा एक बड़ी चुनौती होती है.’

पैट कमिंस ने कही यह बात

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस के बाद कहा, ‘वापस आकर अच्छा लगा, मुझे यहां वापस आए काफी समय हो गया है. मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल बिल्कुल तैयार नहीं हैं. पहले हम भी गेंदबाजी करते लेकिन यह वास्तव में बुरा नहीं है. यहां अच्छा धूप है. वार्नर और मार्श बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. स्मिथ, मार्नस और इंगलिस को फॉलो करना होगा.’

Also Read: अगले विराट कोहली बनना चाहते हैं शुभमन गिल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूर्व भारतीय स्टार का बड़ा बयान

भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल , रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें