Watch: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लगे ‘कोहली… कोहली…’ के नारे, ‘किंग’ विराट को देख फैंस हुए क्रेजी
India vs Australia । टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को देख फैंस क्रेजी हो गये. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोहली-कोहली के नारे लगाये गये. दूसरे दिन विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत ने दूसरे दिन पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 36 रन बनाये.
विराट कोहली बिना किसी संदेह के अपने युग के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं. इस स्टार बल्लेबाज को दुनिया के किसी भी हिस्से में परिचय की आवश्यकता नहीं है. अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दो दिनों में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिलने के बावजूद शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘कोहली… कोहली…’ के नारे गूंजने लगे. शुक्रवार को सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया.
विराट कोहली का वीडियो वायरल
वीडियो में विराट कोहली को प्रैक्टिस के लिए मैदान की ओर जाते देखा जा सकता है. विराट को देखते ही प्रशंसकों में खलबली मच जाती है. लोग कोहली… कोहली… के नारे लगाने लगे. कई फैंस विराट को अपने मोबाइल फोन में कैद करने के लिए उतावले दिखे. कोहली को मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास करते देखा गया और कुछ प्रशंसकों को इसे अपने फोन में कैद करने का मौका मिला.
Also Read: PHOTOS: विराट कोहली की खराब फॉर्म ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, 5 सालों से लगातार गिर रहा बैटिंग एवरेज
उस्मान ख्वाजा ने बनाये 180 रन
उस्मान ख्वाजा के 180 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 480 रन के विशाल स्कोर पर पहुंच गया. वह रविचंद्रन अश्विन ही थे, जिन्होंने छह विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया की पारी पर ब्रेक लगाया. भारत को दूसरे दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला, रोहित शर्मा और शुभमन गिल 36 रन बनाकर नाबाद रहे. दूसरे दिन बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बाद कोहली ने कुछ देर मैदान पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया.
Those chants gave me goosebumps all over my body. Today was no less than a blessing for me. Love you champ ❤️ pic.twitter.com/JaAH0AlowQ
— Yashvi (@BreatheKohli) March 10, 2023
King at work 🥳 pic.twitter.com/yCSSlz9YhB
— Sunil (@Hitting_Middle) March 10, 2023
तीसरे दिन भारत का स्कोर 289/3
तीसरे दिन युवा शुभमन गिल 128 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली अर्धशतक लगाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. भारत ने तीसरे दिन तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाये. रवींद्र जडेजा कोहली के साथ क्रीज पर है. कप्तान रोहित शर्मा और शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहे. भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है. कंगारुओं की ओर से ख्वाजा के अलावा कैमरन ग्रीन ने भी अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने 114 रनों की आकर्षक पारी खेली.