24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: एशेज में बल्लेबाजी के दौरान मार्नस लाबुशेन की इस अजीबोगरीब हरकत ने सबको चौंकाया, वीडियो वायरल

एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अपने एक अजीबोगरीब हरकत के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. लाबुशेन ने बल्लेबाजी के दौरान अपने चबाये हुए च्युंगम को पिच से उठाकर दुबारा अपने मुंह में डाल लिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एक गुणवत्तापूर्ण टेस्ट बल्लेबाज हैं, इसमें कोई संदेह नहीं है. घंटों की कड़ी मेहनत और विस्तृत होमवर्क का परिणाम ही है कि लाबुशेन अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते हैं. एशेज सीरीज में हालांकि लाबुशेन अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं. पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने 0,13 रन का स्कोर बनाया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में लाबुशेन ने 47 रन बनाये.

लाबुशेन का वीडियो वायरल

एशेज के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मार्नस लाबुशेन अपनी बल्लेबाजी नहीं, कुछ और कारण से चर्चा में हैं. दरअसल बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने पिच पर अपने मुंह से गिरे च्युंगम को दुबारा अपने मुंह में डाल लिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लाबुशेन को इसके लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. क्रिकेटप्रेमी ट्विटर पर अजीब-अजीब प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Also Read: Steve Smith ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, टेस्ट में पूरे किए 9000 रन, द्रविड़ और पोंटिंग को छोड़ा पीछे
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं लाबुशेन

यह घटना लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन घटी. बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद लाबुशेन, स्टीव स्मिथ के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में ले जाने की कोशिश कर रहे थे. 45वें ओवर की शुरुआत से पहले, कैमरा लाबुशेन की ओर था जो अपने दस्ताने ठीक कर रहे थे. इस बीच उन्हें पिच पर च्यूइंग गम गिराते हुए देखा गया. इसके बाद उन्होंने च्युइंग गम उठाया और बिना कुछ सोचे-समझे वापस अपने मुंह में डाल लिया.


इंग्लैंड मजबूत स्थिति में 

यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मैच की बात करें तो पहली पारी में लाबुशेन 47 रन बनाकर आउट हो गये. लेकिन स्टीव स्मिथ ने रिकॉर्ड बल्लेबाजी की और अपने 32वें टेस्ट शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 416 रन बनाने में मदद की. हालांकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिये थे. ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बुरी खबर यह है कि स्टार गेंदबाज नाथम लियोन चोटिल हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें