19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: मोहम्मद नबी ने मैच के बीच में दे डाली बाबर आजम को चेतावनी, देखें वीडियो

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का एक अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक की टीम ने कप्तान बाबर आजम के 75 रनों की पारी के दम पर अफगानिस्तान को 283 रनों का लक्ष्य दिया है.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को चेन्नई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अफगानिस्तान को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य दिया. पाकिस्तान की पारी के दौरान मोहम्मद नबी ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एक चेतावनी दी. नबी जब गेंदबाजी कर रहे थे तब बाबर नन स्ट्राइकर इंड पर क्रीज से बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे. नबी ने बाबर को नन स्ट्राइकर इंड पर आउट तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने बाबर को गेंद फेंके जाने से पहले क्रीज नहीं छोड़ने की चेतावनी दी. इस एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

नबी ने दी चेतावनी

जब गेंदबाजों द्वारा बल्लेबाज को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मिड-एक्शन में रन आउट करने की बात आती है तो विश्व क्रिकेट बिरादरी बंट जाती है. जहां कुछ का मानना ​​है कि यह बल्लेबाजों को अनुचित लाभ लेने से रोकेगा. वहीं, दूसरों की राय है कि यह खेल की भावना के खिलाफ है. हालांकि नबी ने बाबर की गिल्लियां नहीं उड़ाई और केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया. इस घटना पर दोनों खिलाड़ियों के बीच कोई बहस नहीं हुई.

Also Read: जब पसंदीदा छोले-भटूरे खाकर पछताने लगे थे विराट कोहली, बाद में जमकर बहाया पसीना

ओपनर ने पाकिस्तान को दिलाई बेहतर शुरुआत

मैच की बात करें तो पाकिस्तान के ओपनर अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. टीम को पहला झटका, इमाम के रूप में 56 के स्कोर पर लगा. इसके बाद कप्तान बाबर आजम क्रीज पर आए. बाबर ने शफीक के साथ अच्छी साझेदारी की. बाबर ने 74 रनों की पारी खेली. नूर मोहम्मद की गेंद पर मोहम्मद नबी ने उनका कैच पकड़ा. इससे पहले 58 रन बनाकर शफीक आउट हुए नूर अहमद ने उन्हें बोल्ड कर दिया.

https://twitter.com/WorldCup23_/status/1716392046284673161

नहीं चला रिजवान का बल्ला

मोहम्मद रिजवान का बल्ला नहीं चला. वह 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. साउद शकील ने 25 रनों का योगदान दिया. समय-समय पर अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने विकेट निकालकर पाकिस्तान को परेशान किया. लेकिन शादाब खान और इफ्तिहार अहमद की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी की. नवीन उल कह ने इफ्तिखार को नब अजमतुल्लाह के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा.

Also Read: ‘मोहम्मद शमी फेरारी की तरह हैं’, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर ने की स्टार तेज गेंदबाज की तारीफ

पाकिस्तान ने बनाए 282 रन

एक समय लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 250 के स्कोर के अंदर सिमट जाएगी, लेकिन शादाब खान ने तेज रफ्तार से रन बनाए और टीम के स्कोर को 282 तक पहुंचाया. पाकिस्तान की टीम अपने चार में से दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पांचवें नंबर पर है. जबकि अफगानिस्तान चार में केवल एक मुकाबला जीता है और तालिका में सबसे नीचे आठवें नंबर पर है. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें