Watch: मुंबई इंडियंस के स्टार ने भारत के लिए डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को किया सरप्राइज कॉल, वीडियो वायरल

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए धमाल मचाने वाले तिलक वर्मा को टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 22 गेंद पर 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके डेब्यू पर डेवाल्ड ब्रेविस ने उनको सरप्राइज कॉल किया.

By AmleshNandan Sinha | August 4, 2023 4:48 PM
an image

टीम इंडिया के लिए गुरुवार को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा को एक सरप्राइज कॉल आया. यह कॉल उनके मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के साथी डेवाल्ड ब्रेविस की ओर से आया था. जब तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में भारत के लिए डेब्यू किया तभी यह कॉल आया. जहां कई भारतीय प्रशंकसों को तिलक वर्मा के डेब्यू का इंतजार था, वहीं उनके लिए कोई बहुत दूर दक्षिण अफ्रीका में भी इंतजार कर रहा था. बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, ब्रेविस ने वर्मा को उनके करियर के गौरवपूर्ण क्षण के लिए बधाई दी.

डेवाल्ड ब्रेविस ने कही यह बात

दक्षिण अफ्रीकी युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने वीडियो में कहा, ‘मुझे आशा है कि आप बहुत उत्साहित होंगे. मुझे नहीं पता कि मैं आपसे अधिक उत्साहित हूं या नहीं, लेकिन मैं बस अपनी ओर से और ब्रेविस परिवार की ओर से आपके पदार्पण पर बधाई देना चाहता हूं. यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत अच्छा क्षण है. मैं बस कल्पना कर सकता हूं कि आपके माता-पिता और हर कोई कैसा महसूस कर रहा होगा. आपको वहां अपना सपना पूरा करते हुए देखना बहुत अच्छा है और दूसरी गेंद और तीसरी गेंद पर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. अब आपको हमेशा मेरा समर्थन मिलेगा और आपके लिए शुभकामनाएं. मैं आपका समर्थन कर रहा हूं और टीम इंडिया का भी.’

Also Read: IND vs WI: तिलक वर्मा का ड्रीम डेब्यू, शानदार फील्डिंग के बाद बल्ले से मचाया कोहराम, बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
तिलक वर्मा ने दिया धन्यवाद

तिलक वर्मा ने स्वीकार किया कि वह दक्षिण अफ्रीकी से कॉल देखकर काफी आश्चर्यचकित थे. प्रारंभिक धारणा यह थी कि उनके परिवार का कोई व्यक्ति या उनके कोच कॉल पर हो सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे वास्तव में यह पसंद आया. यह एक अद्भुत आश्चर्य था. मैं सोच रहा था कि यह मेरा कोच या मेरा परिवार हो सकता है. लेकिन दूसरा विकल्प मेरा भाई डेवाल्ड ब्रेविस था. इसलिए यह वास्तव में खुशी की बात थी. और आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मेरे भाई हमेशा मैं तुमसे प्यार करता हूं. हां, मैं वास्तव में आपके संदेश की सराहना करता हूं. हां, मैं आपसे जल्द ही मिलूंगा. मैं आपको वीडियो कॉल कर रहा हूं, भाई. धन्यवाद. बहुत बहुत धन्यवाद.’


तिलक वर्मा ने 22 गेंद पर बनाये 39 रन

तिलक वर्मा ने मैच में अपने कैमियो से कई लोगों को प्रभावित किया. उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए, हालांकि अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब तिलक ने दो कैच भी लपके. डेब्यू मैच में तिलक वर्मा के इस प्रदर्शन से उनके फैंस काफी खुश थे. टीम के उनके सीनियर साथियों ने भी उनकी तारीफ की. भारत की खराब बल्लेबाजी के कारण गुरुवार को टीम इंडिया को पहले टी20 मुकाबले में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारत 150 के लक्ष्य को भेद नहीं पाया.

वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं तिलक वर्मा

अपने 22 गेंद की पारी में तिलक वर्मा ने 3 छक्के और 2 चौके लगाए. मैच के बाद तिलक ने बताया कि उन्होंने सोचा नहीं था कि भारत के लिए डेब्यू का मौका करियर में इतनी जल्दी मिल जायेगा. लेकिन अब यह सपना पूरा होने के बाद उनका लक्ष्य विश्व कप जीतना है. 2020 अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे तिलक वर्मा ने बीसीसीआई टीवी पर कहा कि हर किसी का सपना देश के लिए खेलने का होता है. मैंने कभी सोचा नहीं था कि कैरियर में इतनी जल्दी भारत के लिये खेलने का मौका मिलेगा. अंडर 19 विश्व कप के बाद कोरोना महामारी आ गई तो मुझे लगा कि जो भी मौका मिले, उसमें खेल लो.


बचपन से था भारत के लिए खेलने का सपना

तिलक वर्मा ने आगे कहा कि बचपन से मेरा सपना भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने का रहा है. मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि विश्व कप कैसे जीता जाए. मैं इसकी कल्पना करता रहता हूं कि मैं बल्लेबाजी के लिए जा रहा हूं और हमने विश्व कप जीत लिया है. उन्होंने कहा कि अब मुझे भारत की जर्सी मिल गई है जो मेरा सपना था. मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने का सपना भी जल्दी ही पूरा होगा. बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें कि इसी साल अक्टूबर नवंबर में भारत के दस शहर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. भारत इस वर्ल्ड कप ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है.

Exit mobile version