9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: नवीन उल हक को देखकर फैंस लगाने लगे ‘कोहली-कोहली’ के नारे, देखें वीडियो

अफगानिस्तान को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश से करारी हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ नवीन उल हक को कुछ और भी सुनना पड़ा. फैंस स्टेडियम में नवीन को देखकर कोहली-कोहली का नारा लगाने लगे. आईपीएल 2023 के दौरान नवीन और विराट के बीच वाक युद्ध हुआ था.

बांग्लादेश ने शनिवार को धर्मशाला में वनडे विश्व कप 2023 के शुरुआती मैच में अफगानिस्तान पर छह विकेट से आसान जीत दर्ज की. पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली टीम ने कप्तान और मेहदी हसन मिराज के तीन-तीन विकेट की मदद से अफगानिस्तान को 156 रन पर समेट दिया. बाद में बांग्लादेश ने 34.4 ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. एक छोटे से लक्ष्य का पीछा करने के अलावा मैच में एक मजेदार क्षण भी आया जब धर्मशाला में प्रशंसकों ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को परेशान करने के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम के नारे लगाए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब अफगानिस्तान के ऑलराउंडर नवीन उल हक लॉन्ग-ऑन पर क्षेत्ररक्षण के लिए आते हैं तो स्टैंड में मौजूद दर्शक ‘कोहली-कोहली’ चिल्लाने लगते हैं. हालांकि इस पर नवीन ने कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दी. बता दें कि आईपीएल 2023 के एक मुकाबले में विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच कुछ बहस हुई थी.

Also Read: World Cup 2023: जब नसीरुद्दीन शाह ने विराट कोहली पर की थी विवादित टिप्पणी, मच गया था हंगामा

क्या था पूरा मामला

पूरे मामले पर प्रकाश डालें तो आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच चल रहा था. मैच के दौरान लखनऊ की ओर से खेल रहे नवीन ने विराट कोहली के साथ कुछ बहस की. विराट ने भी आक्रामक प्रतिक्रिया दी. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर भी मैच के बाद विराट से भिड़ गये. इसका वीडियो उस समय काफी वायरल हुआ था.

गौतम गंभीर भी भिड़ गये थे विराट कोहली से

गौतम गंभीर ने विराट से कहा था कि मेरी टीम मेरा परिवार है और कोई मेरे परिवार के किसी भी सदस्य को कुछ नहीं बोल सकता. गंभीर और विराट के बीच तीखी नोकझोक हुई थी, जो उस समय चर्चा का केंद्रबिंदु थी. फैंस का मानना है कि यह सब कुछ नवीन के कारण हुआ था, इसलिए अब नवीन को फैंस ट्रोल कर रहे हैं. कई मौकों पर गंभीर के सामने भी फैंस ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगा चुके हैं.

Also Read: World Cup 2023: दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में होगी भिड़ंत, मैच देखनें के साथ लें इन खानों का लुत्फ

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया

विश्व कप मैच के बारे में बात करें तो मेहदी हसन मिराज के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन ने बांग्लादेश की अफगानिस्तान पर छह विकेट से आसान जीत दिला दी. मिराज ने पहले अपनी ऑफ-स्पिन का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करते हुए 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जिससे बांग्लादेश को अफगानिस्तान को 156 रन पर समेटने में मदद मिली. और फिर मिराज ने अपनी टीम के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए 73 गेंदों में 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. बांग्लादेश 34.4 ओवर में जीत गया.

आसानी से जीता बांग्लादेश

नजमुल शैंटो ने भी बांग्लादेश के लिए 83 गेंदों पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली. 157 रनों का पीछा करते हुए, सलामी बल्लेबाज तंजीद हसन और लिटन दास के पहले सात ओवर के भीतर आउट होने के बाद बांग्लादेश 27 रन पर 2 विकेट गंवाकर थोड़ा लड़खड़ा गया था. लेकिन आखिरकार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने जीत का स्वाद चख ही लिया.

Also Read: World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें