Watch: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नई जर्सी में नजर आएगी पाकिस्तान की टीम, वीडियो
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी नयी जर्सी लॉन्च की है. इसी जर्सी में पाकिस्तानी टीम एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलेगी. महिला और पुरुषों दोनों के लिए जर्सी की डिजाइन एक जैसी होगी. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इसका एक वीडियो शेयर किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप और विश्व कप 2023 से पहले अपनी नई जर्सी का खुलासा किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ने इंस्टाग्राम पर नई जर्सी का एक वीडियो शेयर किया. वीडियो के अंत में पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम नई जर्सी में टीम के अन्य साथी शादाब खान और नसीम शाह के साथ खड़े हैं. पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी निदा डार और आलिया रियाज को भी नई जर्सी पहने हुए उनके साथ खड़े देखा जा सकता है.
हाईब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप
एशिया कप 2023 की मेजबानी ऐसे तो पाकिस्तान के पास थी, लेकिन बीसीसीआई के पाकिस्तान दौरे से इनकार के बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है. टूर्नामेंट के चार मुकाबले पाकिस्तान में और बाकी के नौ मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत दो सितंबर को श्रीलंका में होगी. भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में नेपाल भी है. जो अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ उसी की धरती पर 30 अगस्त को खेलेगा.
Also Read: Asia Cup 2023 Live Streaming: कब और कहां फ्री में देख सकेंगे एशिया कप के मुकाबले, जानें पूरी डिटेल
वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा पाकिस्तान
इस बीच पाकिस्तान की टीम के लिए एक गौरवशाली बात यह है कि वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गयी है. भारत ने अक्टूबर से होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. इधर, पिछले दिनों पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर क्लीन स्वीप किया, जिससे टीम के हौसले बुलंद हैं. कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इस जीत से एशिया कप में टीम आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी.
अफगानिस्तान के खिलाफ किया क्लीन स्वीप
अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया 115.8 रेटिंग अंकों के साथ नंबर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन था और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर था. अफगानिस्तान पर श्रृंखला जीत ने बाबर की अगुवाई वाली टीम को 118.48 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंचा दिया. पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान के खिलाफ पहला वनडे 142 रनों से जीता.
Chairman PCB Management Committee, Mr Zaka Ashraf unveils the Star Nation Jersey'23 at Gaddafi Stadium, Lahore.#WearYourPassion pic.twitter.com/2sbOArtOEZ
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 28, 2023
अफगानिस्तान ने दी कड़ी टक्कर
दोनों देशों के बीच दूसरा मुकाबला शानदार रहा. दोनों के बीच कांटे की टक्कर हुई. जिसमें बाबर की अगुवाई वाली टीम ने आखिरी ओवर में एक विकेट से जीत हासिल की. तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 59 रनों से हार का सामना करना पड़ा. सीमित ओवरों के मैच में अफगानिस्तान को कमजोर टीम नहीं माना जा सकता. अफगानिस्तान के स्पिनर किसी भी बड़ी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने का मादा रखते हैं. उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को भी खासा परेशान किया.
वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल
5 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड – अहमदाबाद
6 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
7 अक्टूबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – धर्मशाला
7 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका – दिल्ली
8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई
9 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड – हैदराबाद
10 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश – धर्मशाला
10 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम श्रीलंका – हैदराबाद
11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
12 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका – लखनऊ
13 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश – चेन्नई
14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
15 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
16 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका – लखनऊ
17 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड – धर्मशाला
18 अक्टूबर – न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे
20 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
21 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – मुंबई
21 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका – लखनऊ
22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
23 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान – चेन्नई
24 अक्टूबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश – मुंबई
25 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड – दिल्ली
26 अक्टूबर – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
27 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका – चेन्नई
28 अक्टूबर – नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
28 अक्टूबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
30 अक्टूबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका – पुणे
31 अक्टूबर – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश – कोलकाता
1 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका – पुणे
2 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका – मुंबई
3 नवंबर – नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान – लखनऊ
4 नवंबर – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया – अहमदाबाद
4 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान – बेंगलुरु
5 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता
6 नवंबर – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका – दिल्ली
7 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान – मुंबई
8 नवंबर – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड – पुणे
9 नवंबर – न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका – बेंगलुरु
10 नवंबर – दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान – अहमदाबाद
11 नवंबर – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान – कोलकाता
11 नवंबर – ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश – पुणे
12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड – बेंगलुरु
15 नवंबर – सेमी फाइनल 1 – मुंबई
16 नवंबर – सेमी फाइनल 2 – कोलकाता
19 नवंबर – फाइनल – अहमदाबाद