Watch: रवींद्र जडेजा का स्वैग, गेंदबाजी से पहले बाल ठीक करने के लिए अंपायर को कराया इंतजार
रवींद्र जडेजा मैदान पर अपने अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार ऑलराउंडर का ऐसा ही अंदाज देखने को मिला. जडेजा गेंदबाजी से पहले अपने चश्मे में देखकर अपना बाल ठीक करते देखे गये. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अपने स्वैग के लिए जाने जाते हैं. बल्लेबाजी में चाहे वह तलवारबाजी वाला जश्न हो या फिर अद्भुत क्षेत्ररक्षण कौशल. जडेजा अपने कप्तान के लिए एक संपत्ति हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली या एमएस धोनी भी इस बात से सहमत हैं. चोटों से जूझने के बावजूद, जडेजा ने प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में आसानी से वापसी की है. जडेजा ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 150 पर समेटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने 3/26 के आंकड़े के साथ शानदार प्रदर्शन किया. मैच के दौरान जडेजा का स्टाइल उस समय दिखा जब वह गेंदबाजी करने आये. वह गेंदबाजी करने से पहले अपने चश्में में देखकर अपना बाल ठीक कर रहे थे. जब तक जडेजा अपने बाल ठीक कर रहे थे, तब तक अंपायर को इंतजार करना पड़ा.
चोट के बाद जडेजा की शानदार वापसी
रवींद्र जडेजा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चोट की वजह से मैदान से बाहर रहने के दौरान जडेजा को काफी मिस किया गया. पिछले साल एशिया कप और टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को उनकी कमी काफी महसूस हुई. यही वजह है कि हार्दिक पांड्या जैसे स्टार ऑलराउंडर के होते हुए भी जडेजा को टीम में जगह बनाने में कभी परेशानी नहीं हुई. इस बार आईपीएल में भी जडेजा के कमाल से ही चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल की ट्रॉफी पांचवीं बार जीती है. जडेजा ने दो गेंद पर 10 रन बनाकर अपनी टीम को गुजरात टाइटंस पर शानदार जीत दिलायी. वेस्टइंडीज सीरीज में भी जडेजा का जलवा जारी है. अभी जडेजा को बल्ले से कमाल दिखाना बाकी है.
Also Read: IND vs WI: रवींद्र जडेजा तोड़ सकते हैं कपिल देव और अनिल कुंबले का बड़ा वनडे रिकॉर्ड
वायरल वीडियो के बारे में
रवींद्र जडेजा के वायरल वीडियो में जो उनका स्वैग दिख रहा है, वह विकेट चटकाने के बाद का है. जडेजा ने अपने दूसरे ओवर में ही एक विकेट ले लिया. मोहम्मद सिराज की शानदार फील्डिंग से जर्मेन ब्लैकवुड की पारी का अंत हुआ. मैदान पर, कमेंट्री बॉक्स और टीवी सेट पर मौजूद सभी लोगों ने इस शानदार कैच की सराहना की. वहीं, जडेजा अपने अंदाज में जश्न मनाते दिखे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘द बॉयज’ कैप्शन के साथ मीम के रूप में शेयर किया जा रहा है. जैसे ही ऑलराउंडर जडेजा अपने तीसरे ओवर के लिए लौटे, उन्होंने गेंद तो ले ली, लेकिन रन-अप के करीब पहुंचने ही वाले थे कि उन्हें कुछ एहसास हुआ. तुरंत, जडेजा ने अपना चश्मा उतारा और उसमें देखकर अपने बालों को ठीक किया. यहां तक कि अंपायर को इस प्रक्रिया में इंतजार करना पड़ा. इसमें कुछ सेकंड लगे लेकिन फिर जडेजा अपने ओवर को पूरा करने के लिए वापस आ गये.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और उपयोगकर्ता जडेजा के शानदार स्टाइल से आकर्षित हो रहे हैं. पोस्ट पर ‘जलवा है हमारा’ और ‘जडेजा, कैसा स्वैग’ जैसे कमेंट्स की बाढ़ आ गयी. मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को पहली पारी में 150 रनों पर ढेर कर दिया. रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किये. अश्विन का यह 33वां पांच विकेट वाला प्रदर्शन है. मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने भी बेहतरीन लाइन के साथ गेंदबाजी की. जयदेव उनादकर को हालांकि कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने कैरिबियाई बल्लेबाजों को परेशान जरूर किया. जवाब में भारत की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने शतक जड़े. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की साझेदारी हुई. भारत काफी मजबूत स्थिति में दिख रहा है.
जडेजा का शानदार क्रिकेट करियर
रवींद्र जडेजा के क्रिकेट करियर की बात करें तो इस स्टार ऑलराउंडर ने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था. उस मुकाबले में जडेजा ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट चटकाये थे. हालांकि बल्ले से वह केवल 12 रन की बना सके थे. जडेजा के नाम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. जडेजा एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ-साथ 9 विकेट भी चटकाये हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में घरेलू सीरीज में यह कारनामा किया है. जडेजा ने भारत के लिए अब तक कुल 61 टेस्ट, 171 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 2580 रन बनाये हैं और 247 विकेट भी चटकाये हैं. वहीं, वनडे में जडेजा के नाम 2447 रन और 189 विकेट दर्ज हैं. टी20 इंटरनेशनल में जडेजा ने अब तक 457 रन बनाये हैं और गेंदबाजी में 51 विकेट हासिल किये हैं. आईपीएल में जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 226 मैचों में 2692 रन बनाये हैं. गेंद से कमाल करते हुए उन्होंने 152 विकेट अपने नाम किये हैं.