12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: कैमरामैन से चिड़चिड़ाए रोहित शर्मा, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान कैमरा हटाने को कहा

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. हालांकि भारत की पारी पूरी हो गयी. भारत ने 266 रन बनाए. भारत के शीर्ष बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया. शाहीन अफरीदी ने चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया.

श्रीलंका के कैंडी में शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 मैच के दौरान टीम इंडिया की पारी की शुरुआत खराब रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 15 ओवरों में बोर्ड पर सिर्फ 66 रन बनाकर चार विकेट खो दिए. भारत का शीर्ष क्रम शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे खिलाड़ियों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने में बुरी तरह विफल रहा. शाहीन ने चार और रऊफ ने तीन विकेट चटकाए.

रोहित का वीडियो वायरल

कप्तान रोहित शर्मा, शाहीन अफरीदी की तेज गति का पहला शिकार बने. वह पांचवें ओवर में 11 रन बनाकर आउट हो गए. शाहीन ने भारतीय कप्तान को बोल्ड कर दिया. एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें रोहित को डगआउट में बैठे देखा गया. वीडियो में, रोहित को बारिश के ब्रेक के दौरान एक कैमरामैन को उनकी शूटिंग करने से रोकने के लिए कहते देखा जा सकता है. वह कैमरामैन पर चिड़चिड़ा रहे थे.

Also Read: IND vs PAK: शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गये कप्तान रोहित शर्मा, देखें वीडियो

शाहीन ने रोहित को किया बोल्ड

पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर, शाहीन एक इन-स्विंगिंग डिलीवरी लेकर आए जो रोहित को चकमा देने में कामयाब रही और उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ने गेंद को अंदर लाने से पहले दो आउट-स्विंगर फेंकी थी, जिसकी वजह से रोहित शर्मा चकमा खा गए. यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा विकेट था.

https://twitter.com/12th_khiladi/status/1697918368593092797

रोहित का विकेट पहले गिरा

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बारिश की वजह से मैच देर से शुरू हुआ. ओपनर बल्लेबाज रोहित और शुभमन गिल अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन बारिश की वजह से खेल एक बार रोका गया. उसके बाद जब बल्लेबाजी शुरू हुई तो पाकिस्तानी गेंदबाज हावी रहे. मैच फिर से शुरू होने के कुछ ही गेंदों बाद रोहित 22 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए.

ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने संभाली पारी

बाद में, शाहीन ने पाकिस्तान को एक और सफलता दिलाई. उन्होंने विराट कोहली को 4 रन पर बोल्ड कर दिया. शाहीन ने हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का भी विकेट चटकाया. भारत के लिए ईशान किशन ने 82 रन और हार्दिक ने 87 रनों की शानदार पारी खेली. हारिस रऊफ ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल को क्रमशः 14 और 10 रन पर आउट किया. भारत अंततः 266 तक पहुंच गया. हालांकि, दूसरी पारी में एक भी गेंद फेंके बिना बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया.

Also Read: IND vs PAK: एशिया कप में कितनी बार भिड़े हैं भारत-पाकिस्तान, किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें यहां

एशिया कप का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सितंबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान)

विराट कोहली

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल

शुभमन गिल

सूर्यकुमार यादव

तिलक वर्मा

इशान किशन

हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)

रवींद्र जडेजा

अक्षर पटेल

शार्दुल ठाकुर

जसप्रीत बुमराह

मोहम्मद शमी

मोहम्मद सिराज

कुलदीप यादव

प्रसिद्ध कृष्णा

संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान)

अब्दुल्ला शफीक

फखर जमान

इमाम-उल-हक

सलमान अली आगा

इफ्तिखार अहमद

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद हारिस

शादाब खान

मोहम्मद नवाज

उसामा मीर

फहीम अशरफ

हारिस रऊफ

मोहम्मद वसीम जूनियर

नसीम शाह

शाहीन अफरीदी

सऊद शकील

तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें