22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Watch: अजिंक्य रहाणे के ‘मैं अब भी जवान हूं’ कहते ही रोहित शर्मा हंसते-हंसते हुए लोटपोट, वीडियो वायरल

अजिंक्य रहाणे से करीब 18 महीने बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार के बावजूद उनकी बल्लेबाजी की तारीफ हो रही है. रहाणे को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया है. रहाणे को लगता है कि वह अब भी युवा हैं.

अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन के कारण टेस्ट टीम में वापसी की है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बावजूद रहाणे एक बड़ी छाप छोड़ने में कामयाब रहे. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें टेस्ट टीम का उप कप्तान बनाया गया है. रहाणे अब 35 साल के हो गये हैं, फिर भी वह खुद को एक ऐसे युवा खिलाड़ी के रूप में देखते हैं जो रनों और सफलता का भूखा है.

18 महीने बाद रहाणे ने की वापसी

अजिंक्य रहाणे ने 18 महीने के अंतराल के बाद रेड-बॉल क्रिकेट में डब्ल्यूटीसी फाइनल के समय वापसी की. 83 टेस्ट मैचों के अनुभवी, रहाणे अतीत में पूर्व कप्तान विराट कोहली के उप-कप्तान थे. जब अनुभवी बल्लेबाज से 35 साल की उम्र में राष्ट्रीय टीम में वापसी के बारे में पूछा गया तो वह थोड़ा चिढ़ गये और उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अभी भी युवा हैं और उनमें काफी क्रिकेट बाकी है.

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने दिए संकेत
अब भी जवान हैं रहाणे

सवाल के जवाब में रहाणे ने कहा, ‘इस उम्र में का आपका क्या मतलब है? मैं अभी भी जवान हूं यार. मेरे अंदर अभी भी बहुत क्रिकेट है.’ रहाणे की प्रतिक्रिया पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी हंसी नहीं रोक पाये और ठहाके लगाकर हंस पड़े. रहाणे ने आगे कहा कि उन्होंने खुद पर काफी काम किया है और भविष्य के बारे में सोचे बिना भारत के लिए प्रदर्शन करने को उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘आईपीएल और घरेलू सत्र मेरे लिए अच्छा रहा. एक बल्लेबाज के रूप में मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है लेकिन पिछले डेढ़ साल में मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है.’


रहाणे के लिए हर मैच महत्वपूर्ण

उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी बल्लेबाजी के कुछ पहलुओं पर काम किया है. फिलहाल मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. मैं भविष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं. फिलहाल मेरे लिए हर मैच महत्वपूर्ण है.’ भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत टेस्ट मुकाबले से करेगा. दो टेस्ट के बाद भारतीय टीम को इस दौरे पर तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. इसके बाद हार्दिक की अगुवाई में युवा ब्रिगेड पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें