Watch: रुतुराज गायकवाड़ की मंगेतर ने एमएस धोनी का पैर छूकर लिया आशीर्वाद, वीडियो वायरल

रुतुराज गायकवाड़ की मंगेतर ने आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबले के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. धोनी ने इस बार पांचवीं बार सीएसके को आईपीएल की ट्रॉफी जीतायी है. उन्होंने मुंबई इंडियंस की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2023 6:34 AM
an image

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. फाइनल मुकाबले में जीत के बाद मैदान पर कुछ अलग ही नजारा बिखरा था. सीएसके के कई खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ वहां मौजूद थे और कप्तान धोनी से मिलते नजर आ रहे थे. धोनी कई उभरते हुए क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणा हैं. धोनी आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं.

धोनी के पैर छूने का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रुतुराज गायकवाड़ को मैच के बाद एमएस धोनी के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है और उनकी मंगेतर उत्कर्ष पवार ने धोनी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. उसके बाद धोनी ने इस जोड़ी से काफी देर तक बात की. धोनी की सीएसके इस सीजन में रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल में पहुंची थी. फाइनल में सीएसके ने डिफेंडिंग चैंपियन और इस बार की टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को हराया.

Also Read: एमएस धोनी की पत्नी साक्षी और विराट की पत्नी अनुष्का हैं बचपन की दोस्त, एक ही स्कूल में की है पढ़ाई, VIDEO
पूरे सीजन चोटिल थे धोनी

धोनी पूरी सीजन में चोट से गुजरते दिखे. आईपीएल के ठीक बाद उनके बाएं घुटने की सर्जरी मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में हुई और वह कुछ दिन आराम करने के लिए अपने गृहनगर रांची लौट गये. फाइनल के बाद धोनी ने अपने संन्यास पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि आईपीएल से संन्यास लेने का इससे बेहतर मौका नहीं हो सकता, लेकिन अपने फैंस के लिए मैं एक और सीजन खेलने के लिए तैयार हूं.

धोनी के घुटने की हुई सर्जरी

धोनी के घुटने की सर्जरी प्रसिद्ध खेल आर्थोपेडिक सर्जन डॉ दिनशॉ पारदीवाला ने किया. ये बीसीसीआई के मेडिकल पैनल में भी हैं और ऋषभ पंत सहित कई शीर्ष भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथ ने धोनी की सर्जरी की पुष्टि करते हुए कहा कि उनकी सर्जरी सफल हुई है. इसके आगे की जानकारी मुझे नहीं है. बीसीसीआई के एक और सूत्र में पीटीआई भाषा को बताया था कि धोनी रांची चले गये हैं और कुछ दिनों बाद रिहैबिलिटेशन शुरू करेंगे.

Exit mobile version