Watch: शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में चटकाये चार विकेट, बांग्लादेश 87 रन पर हुआ ऑलआउट
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश पर आज ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारत ने दूसरे टी20 में बांग्लादेश को आठ रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत आठ विकेट के नुकसान पर केवल 95 रन बना सका. बाद में गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 87 के स्कोर पर ढेर कर दिया.
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश दौरे का शानदार आगाज किया है. पहला टी20 मुकाबला जीतने के बाद भारत ने आज एक बेहद लो स्कोरिंग मुकाबले में बांग्लादेश को रौंद दिया. बांग्लादेश पर यह दूसरी जीत दर्ज कर भारत ने तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा कर लिया है. अब 13 जुलाई को होने वाला मुकाबला औपचारिकता मात्र है. भारत ने 96 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया. स्टार शेफाली वर्मा ने आखिरी ओवर में चार विकेट चटकाये.
आखिरी ओवर में 10 रन नहीं बना सका बांग्लादेश
बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी, जबकि चार विकेट हाथ में थे. ऐसे में गेंदबाजी का जिम्मा भारत की अनुभवी शेफाली वर्मा को दी गयी. शेफाली की पहली ही गेंद पर रबेया खान रन आउट हो गयीं. दूसरी गेंद पर शेफाली ने नाहिदा अख्तर को हरलीन देओल के हाथों कैच करा दिया. तीसरे गेंद पर उन्होंने एक भी रन नहीं दिया. फिर चौथी गेंद पर फाहिमा खातून को शून्य पर पवेलियन भेजा. इसके बाद शेफाली ने आखिरी गेंद पर मरूफा अख्तर का विकेट चटकाया.
Also Read: INDW vs BANW: 20 ओवर में 95 रन बनाकर भी जीती टीम इंडिया, बांग्लादेश को 8 रनों से रौंद सीरीज पर किया कब्जा
भारत ने 96 रन का दिया था लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के खिलाफ भारत का यह अब तक का सबसे छोटा स्कोर था. उस समय मैच पूरी तरह बांग्लादेश के पाले में दिख रहा था, लेकिन दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश को 87 के स्कोर पर ही ऑलआउट कर दिया. शेफाली ने अपने तीनों विकेट आखिरी ओवर में हासिल किये. बांग्लादेश सात रन से यह मुकाबला हार गया.
— Nihari Korma (@NihariVsKorma) July 11, 2023
बांग्लादेश में तीन वनडे भी खेलेगा भारत
शेफाली वर्मा बल्ले से भी भारत की ओर से सबसे अधिक 19 रन बनाये थे. भारत को 33 रन के स्कोर पर तीन झटके लगे. कप्तान हरमनप्रीत कौर आज खाता भी नहीं खोल पायीं. भारत को टी20 सीरीज के बाद बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. पहला वनडे मुकाबला 16 जुलाई को खेला जायेगा. 19 को दूसरा और 22 को तीसरा वनडे खेला जायेगा. ये सभी वनडे आईसीसी चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे.